नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के इलाका में इन दिनों मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. बुधवार को दिल्ली में ठंडी हवाएं चलने की वजह से दिन में बढ़ते तापमान पर ब्रेक लग गया और दिन में ठंडक का एहसास होने लगा. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में आज भी तेज रफ्तार से ठंडी हवाओं के चलने का अनुमान जताया है. बुधवार को हवाओं की वजह से अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रिज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और पीतमपुरा का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 14 फरवरी को सुबह के समय धुंध रह सकती है. साथ ही तेज गति से हवाओं के चलने का अनुमान जताया है. इसकी गति 20 से 30 किमी प्रति घंटे के आसपास रह सकती है. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, 15 फरवरी से हवाएं कमजोर पड़ जाएंगी. आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तापमान एक बार फिर बढ़ना शुरू हो जाएगा.
प्रदूषण से मिली राहत: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 133 अंक दर्ज किया गया है. वहीं, एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 122, गुरुग्राम में 177, गाजियाबाद में 83, ग्रेटर नोएडा में 93 और नोएडा में 104 अंक दर्द किया गया है. दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 123, आनंद विहार में 172, अशोक विहार में 142, बवाना में 127, चांदनी चौक में 107, मथुरा रोड में 107, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 130, डीटीयू में 125, द्वारका सेक्टर-8 में 150, लोधी रोड में 118, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 115, मंदिर मार्ग में 149, मुंडका में 192, नजफगढ़ में 125, जहांगीरपुरी में 161, आरटीओ में 122, ओखला फेस टू में 149, पटपड़गंज में 137, पंजाबी बाग में 143 अंक दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: