मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'रामायण' की सीता विदिशा में, बढ़ाई रंगई मंदिर पहुंचीं दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर कृत 'रामायण' की माता सीता की भूमिका निभाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका चिखलिया मंगलवार को पूजन के लिए विदिशा के रंगई मंदिर पहुंचीं.

TV ACTRESS DEEPIKA CHIKHLIA
टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका चिखलिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 6:13 PM IST

विदिशा: भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अमिट छाप छोड़ने वाली रामानंद सागर कृत 'रामायण' की माता सीता, यानी दीपिका चिखलिया, मंगलवार को विदिशा के रंगई मंदिर पहुंचीं. उनके आगमन से क्षेत्र के श्रद्धालुओं और प्रशंसकों में उत्साह देखने को मिला. ये दृश्य विदिशा के प्रसिद्ध रंगई मंदिर का है, जहां 'रामायण' में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया जी ने अपनी उपस्थिति से इस पवित्र स्थल की गरिमा बढ़ाई.

कहा, यहां आकर किसी विशेष आशीर्वाद की अनुभूति हो रही है

मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेत्री दीपिका चिकलिया ने कहा, "यह मंदिर और इसकी आध्यात्मिक ऊर्जा अद्भुत है. यहां आकर ऐसा लगा जैसे किसी विशेष आशीर्वाद की अनुभूति हो रही है. मैं भगवान और दादाजी सरकार से यही प्रार्थना करती हूं कि सभी का कल्याण हो. इस दौरान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु अभिषेक ने कहा, "दीपिका जी को 'सीता मां' के रूप में देखना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उनका यहां आना हमारे लिए एक आशीर्वाद के समान है."

विदिशा के बढ़ाई रंगई मंदिर पहुंचीं दीपिका चिकलिया (Etv bharat)

श्रद्धालुओं ने कहा, मां सीता का आगमन एक ऐतिहासिक घटना है

मंदिर में मौजूद एक अन्य महिला श्रद्धालु सीमा ने कहा "मां सीता का यह आगमन न केवल एक ऐतिहासिक घटना है, बल्कि धर्म और आस्था से जुड़े अनगिनत दिलों को छूने वाला पल भी है. विदिशा के रंगई मंदिर में आज एक अध्यात्मिक यात्रा का नया अध्याय जुड़ गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details