राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर डीग विधायक को नहीं मिला निमंत्रण, ADM पर भड़के, सीएम से कार्रवाई की मांग - MLA EXPRESSED OPPOSITION

डीग विधायक शैलेश सिंह को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला. उन्होंने ADM से नाराजगी जताई और सीएम से कार्रवाई की मांग की.

डीग विधायक को नहीं मिला निमंत्रण
डीग विधायक को नहीं मिला निमंत्रण (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 10:35 PM IST

डीग : जिले में हुए गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह को निमंत्रण नहीं भेजा गया. बिना निमंत्रण के ही विधायक शैलेश कार्यक्रम में पहुंचे और इस दौरान वे ADM संतोष मीणा से नाराज नजर आए. विधायक ने बताया कि उन्हें डीग जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई, जबकि वह क्षेत्र के विधायक हैं. जब उन्हें ही कार्यक्रम की सूचना नहीं मिली, तो पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को यह सूचना कैसे मिली होगी, यह सवाल उन्होंने उठाया.

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भी ADM से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला कि उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं भेजा गया. इस पर विधायक ने यह तय किया है कि वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ADM के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. इस मामले में ADM संतोष मीणा ने स्पष्ट किया कि विधायक को निमंत्रण पत्र तहसीलदार को दिया गया था और उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह विधायक के घर जाकर निमंत्रण पत्र सौंपे. अब तहसीलदार से जानकारी ली जाएगी कि क्या उन्होंने विधायक को निमंत्रण पत्र सौंपा था या नहीं.

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल बागड़े ने फहराया तिरंगा, CM भजनलाल रहे मौजूद

बिना निमंत्रण पहुंचे विधायक : डीग जिले के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम थे, जिन्होंने ध्वजारोहण किया. इस कार्यक्रम में डीग-कुम्हेर विधायक को निमंत्रण नहीं भेजा गया, फिर भी वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और ADM से नाराज दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details