शिमला: राजधानी शिमला के एक कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से व्यक्ति को दी गई है. मामला शिमला के संजौली में जमीन पर कब्जा पाने को लेकर है, जिसके चलते कुछ लोगों द्वारा कारोबारी को फोन पर धमकाया जा रहा है. फोन पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कारोबारी ने एसपी शिमला को इस बारे में शिकायत सौंपी है. वहीं, धमकियों के बाद से ही कारोबारी में डर का माहौल है.
2 लोगों पर धमकियां देने के आरोप
अतिरिक्त पुलिस निदेशक शिमला नवदीप सिंह ने बताया कि शिमला के एक कारोबारी गौरव कुकरेजा को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. जिसके बाद कारोबारी ने एसपी शिमला संजीव गांधी को इस बारे में शिकायत सौंपी है. शिकायतकर्ता ने शिकायत में हितेश और आशु नाम के 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
जमीन को लेकर मिल रही धमकियां
शिकायतकर्ता कारोबारी ने बताया कि शिमला के हाउसिंग बोर्ड संजौली में उसकी एक जमीन है. जिस पर हितेश अवैध तौर से कब्जा करना चाहता है. इसके लिए उसने कारोबारी गौरव कुकरेजा और उसके एक दोस्त को जान से मारने की धमकी दी है और ये धमकियां उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी जा रही हैं. इसके अलावा शिकायतकर्ता ने एक राजवीर नामक व्यक्ति पर भी उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.