बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में कोचिंग सेंटर में मिला छात्रा का शव, परिजनों ने संचालक पर लगाया हत्या का आरोप - Dead body of student in coaching - DEAD BODY OF STUDENT IN COACHING

Murder of student in Bettiah: बिहार के बेतिया में संदिग्ध अवस्था में एक छात्रा का शव मिला है. परिजनों ने कोचिंग संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के बाद कोचिंग संचालक पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 4:40 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में छात्रा का शव बरामदकिया गया है. घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र की है. जहां एक कोचिंग से संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. बरामद शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज कर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने कोचिंग संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है.

कोचिंग संचालक पर हत्या का आरोपःछात्रा का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. हत्या के बाद कोचिंग संचालक का पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. इस संदर्भ में मृतक के चाचा ने कोचिंग संचालक पर प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाया है.

प्रेम प्रसंग में हत्या: परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रेम प्रसंग मामले में कोचिंग संस्थान में बुलाकर संस्थान के संचालक के द्वारा हत्या कर दी और संस्थान में ताला बंद कर आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं काफी खोजबीन के बाद पुलिस के सहयोग से संस्थान का ताला तोड़कर देखा गया. जहां कोचिंग के कमरे में संदिग्धवस्था में शव मिला.

"कोचिंग में छात्रा का शव मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आरोपी कोचिंग संचालक पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार है."-संजीव कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासाःइस संदर्भ में श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि परिजनों ने कोचिंग संचालक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारणों का पता चल सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों के आवेदन के मिला है. पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details