बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में घर में मिला दारोगा के बेटे का शव, चार दिन पहले गायब हुआ था - MURDER IN PATNA - MURDER IN PATNA

Student Body Found In Patna: पटना से बड़ी घटना सामने आई है. चार दिनों से लापता दारोगा के बेटे का शव बरामद किया गया है. शव उसी के नवनिर्मित घर की छत से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

पटना में छात्र की हत्या (ETV Bharat)
पटना में छात्र की हत्या (ETV Bharat) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 12:21 PM IST

Updated : May 24, 2024, 1:38 PM IST

पटना:राजधानी पटना में चार दिनों से लापता छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.बाईपास थाना क्षेत्र के महारानी कॉलोनी स्थित एक नवनिर्मित मकान से चार दिन से लापता छात्र काशव बरामद किया गया है. शव को देखते ही पूरे इलाके में हड़कंम मच गया. मृतक छात्र की पहचान 17 वर्षीय अनुभव के रूप में हुई है, जो जमुई स्थित सिमुरतल्ला में 10वीं वर्ग का छात्र था.

लापता छात्र का मिला शव: स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

गर्मी की छुट्टी में घर आया था अनुभव:अनुभव इन दिनों गर्मी की छुट्टी पर घर आया था. मृतक के पिता अररिया में पदस्थापित दारोगा विजय कुमार साही हैं. पिछले 20 मई को अनुभव लापता हुआ था. परिजनों द्वारा ढूंढने के बाद भी उसका कुछ सुराग नहीं मिल पाया.

"17 साल का लड़का है. गर्मी की छुट्टी में घर आया था. चार दिन से इसे तलाशा जा रहा है. सुबह में जब बदबू आई तो देखा गया कि अनुभव का शव पड़ा है."- मिथलेश कुमार सिंह,स्थानीय

किशोर का शव उसी के घर की छत से बरामद: 21 मई को बाईपास थाना में परिजनों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसी बीच परिजनों के ही नवनिर्मित मकान से छात्र अनुभव का शव पुलिस ने बरामद किया है. फिलहाल इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

"20 मई को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. आज उन्हीं के नवनिर्मित घर की छत से छात्र का शव मिला है. घटना की जांच चल रही है."- राजेश कुमार,थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ें-

गया में युवक की हत्या, शव को पुलिया के नीचे फेंका, 7 दिन पहले लौटा था घर - Murder In Gaya

बगहा में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

Last Updated : May 24, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details