राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मेहंदीपुर बालाजी इलाके में मिला एक हिस्ट्रीशीटर का शव, हत्या या हादसा ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Criminal Died in Dausa - CRIMINAL DIED IN DAUSA

दौसा में टोडाभीम रोड पर घाटी में टोडाभीम थाने के एक हिस्ट्रीशीटर का शव मिला है. पुलिस ने मौत को हादसा माना है, जबकि परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.

CRIMINAL DIED IN DAUSA
मेहंदीपुर बालाजी इलाके में मिला एक हिस्ट्रीशीटर का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 12:52 PM IST

दौसा. गंगापुर सिटी और दौसा जिले की सीमा पर टोडाभीम रोड पर घाटी के नीचे मंगलवार सुबह टोडाभीम इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि हिस्ट्रीशीटर शराब के नशे में पहाड़ी से नीचे गिरा है, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि, मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. ऐसे में हिस्ट्रीशीटर की हत्या है या हादसे इसकी जांच की जा रही है. दरअसल, टोडाभीम रोड पर घाटी में सुबह मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के काफी लोग टहलने के लिए जाते है. ऐसे में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे घाटी के पास टहल रहे कुछ लोगों को रोड के नीचे एक शव दिखाई दिया. शव को देखकर मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गए. इस दौरान उन्होंने शव मिलने की सूचना मेहंदीपुर बालाजी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को दी.

इसे भी पढ़ें :चूरू में दोस्त के घर रह रहे हिस्ट्रीशीटर ने की खुदकुशी - Suicide in Churu

टोडाभीम थाना प्रभारी दिलीप सोनी ने बताया कि टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मृतक युवक की पहचान नवल मीना (30) पुत्र सवाई सिंह निवासी मिर्जापुर के रूप में हुई है. मृतक टोडाभीम थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के पैरों में गंभीर चोट के निशान है. बाकी उसके शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है. ऐसे में हिस्ट्रीशीटर की मौत प्रथम दृष्टया नशे में पहाड़ी से नीचे गिरने से होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन अगर परिजन हत्या की आशंका जता रहे है को रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details