दौसा. गंगापुर सिटी और दौसा जिले की सीमा पर टोडाभीम रोड पर घाटी के नीचे मंगलवार सुबह टोडाभीम इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर मेहंदीपुर बालाजी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे टोडाभीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, मृतक हिस्ट्रीशीटर के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.
चौकी प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि हिस्ट्रीशीटर शराब के नशे में पहाड़ी से नीचे गिरा है, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि, मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है. ऐसे में हिस्ट्रीशीटर की हत्या है या हादसे इसकी जांच की जा रही है. दरअसल, टोडाभीम रोड पर घाटी में सुबह मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र के काफी लोग टहलने के लिए जाते है. ऐसे में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे घाटी के पास टहल रहे कुछ लोगों को रोड के नीचे एक शव दिखाई दिया. शव को देखकर मौके पर मौजूद लोग भयभीत हो गए. इस दौरान उन्होंने शव मिलने की सूचना मेहंदीपुर बालाजी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार को दी.