मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में पारा पहुंचा 48 के पार, भीषण गर्मी ने लोगों का हाल किया बेहाल - Datia temperature cross 48 degrees

दतिया जिले में तेज गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. वहीं गर्मी ने जिले में एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. मौसम विभाग ने दतिया जिले में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही एडवाइजरी जारी कर लोगों को बचवा के लिए खास हिदायत दी है.

DATIA TEMPERATURE CROSS 48 DEGREES
दतिया में सूर्य बरसा रहा आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 10:52 PM IST

दतिया। जिले का तापमान 48 डिग्री के पारा पहुंच गया है. तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बुरा है. आने वाले दो दिनों तक पारा कम होने की उम्मीद नहीं है. इन दिनों दतिया में लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. लगातार बढ़ रहे गर्मी के पारे से लोगों का बुरा हाल है. जिले में पारा लगातार उछाल मार रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. गर्मी की वजह से सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार को भी दतिया में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. लोगों को गर्म हवाएं भी परेशान कर रही है.

दतिया में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल (ETV Bharat)

सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन

दतिया जिले में इन दिनों सूरज के तेवर गर्म हैं. प्रदेश में सबसे गर्म शहर इन दिनों दतिया बना हुआ है. सोमवार को पारा ने पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. दतिया में सोमवार को 48 डिग्री पारा दर्ज किया है. नौतपा का तीसरा दिन दतिया जिले में आग बरसा रहा है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं.

दो दिन इसी स्तर पर रहेगा पारा

लगातार बढ़ते तापमान को लेकर अभी लोगों को दो दिन किसी भी प्रकार की राहत नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि "अभी दो दिन तक पारा घटने की कोई उम्मीद नहीं हैं. आने वाले दो दिनों तक गर्मी का तापमान यही रहने वाला है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि "अगर बहुत ही जरुरी काम हो तभी घर से निकले. अगर आप घर से निकल रहे हैं, तो कान ढक कर रखें और थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें.

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में आसमान से आग की बारिश, पेड़ों से टपक रहे चमगादड़, हीटवेव से मरते उड़ते पंछी

मध्य प्रदेश में प्रचंड गर्मी से हाहाकार, 25 जिलों में पारा 40 पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट

दो दिन रेड, तीन दिन ऑरेंज फिर येलो रहेगा अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक भोपाल महेंद्र कुमार का कहना है कि 'अगले दो दिन हीट वेव के साथ दतिया में रेड अलर्ट जारी रहेगा. इसके अगले तीन दिन बाद पारा 45 डिग्री पर पहुंचने की संभावना हैं. जिससे तापमान ऑरेंज अलर्ट पर रहेगा. वहीं पांच दिन बाद लोगों के इस भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पारा 44 डिग्री के करीब रहने वाला हैं. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details