दतिया। जिले का तापमान 48 डिग्री के पारा पहुंच गया है. तेज गर्मी और उमस से लोगों का हाल बुरा है. आने वाले दो दिनों तक पारा कम होने की उम्मीद नहीं है. इन दिनों दतिया में लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. लगातार बढ़ रहे गर्मी के पारे से लोगों का बुरा हाल है. जिले में पारा लगातार उछाल मार रहा है. लोग गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. गर्मी की वजह से सड़कों पर भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. सोमवार को भी दतिया में 48 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. लोगों को गर्म हवाएं भी परेशान कर रही है.
सोमवार सीजन का सबसे गर्म दिन
दतिया जिले में इन दिनों सूरज के तेवर गर्म हैं. प्रदेश में सबसे गर्म शहर इन दिनों दतिया बना हुआ है. सोमवार को पारा ने पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. दतिया में सोमवार को 48 डिग्री पारा दर्ज किया है. नौतपा का तीसरा दिन दतिया जिले में आग बरसा रहा है. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं.
दो दिन इसी स्तर पर रहेगा पारा
लगातार बढ़ते तापमान को लेकर अभी लोगों को दो दिन किसी भी प्रकार की राहत नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि "अभी दो दिन तक पारा घटने की कोई उम्मीद नहीं हैं. आने वाले दो दिनों तक गर्मी का तापमान यही रहने वाला है. मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि "अगर बहुत ही जरुरी काम हो तभी घर से निकले. अगर आप घर से निकल रहे हैं, तो कान ढक कर रखें और थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें.