ETV Bharat / state

फिर से लिखा जाए देश का इतिहास, सिंगरौली में क्यों बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय - SINGRAULI STATUE OF MAHARANA PRATAP

सिंगरौली पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. मंच से बोले चाटुकार इतिहासकारों ने देश के गौरवशाली इतिहास को दबाया.

KAILASH VIJAYVARGIYA IN SINGRAULI
विजयवर्गीय ने फिर से देश का इतिहास लिखने की मांग की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2025, 9:04 PM IST

सिंगरौली: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. यहां कलेक्टर कार्यालय के पास बने जुड़वा तालाब पार्क में नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "चाटुकार इतिहासकारों ने सदैव से भारत देश के गौरवशाली इतिहास को छुपाया और दबाया है." साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से इतिहासकारों से देश का गौरवशाली इतिहास लिखाने की अपील की है.

इतिहासकारों पर किया करारा प्रहार

सिंगरौली में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश के इतिहासकारों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने देश के गौरवशाली इतिहास को पन्नों में दबा दिया है. जिससे आज का नौजवान देश के वास्तविक गौरवशाली इतिहास से अभी भी अनजान बना हुआ है."

Singrauli statue of maharana pratap
महाराणा प्रताप के प्रतिमा का किया गया अनावरण (ETV Bharat)

'देश के इतिहास में मुगलों का गुणगान लिखा है'

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार के सिंगरौली प्रवास पर रहें. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि "महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीर योद्धाओं का गौरवशाली इतिहास बहुत कम पढ़ने को मिलता है. अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीरों की गौरवगाथा लिखने के बजाय अकबर जैसे मुगलों का गुणगान लिखा है. जबकि महाराणा प्रताप ने महज पांच हजार सैनिकों की सेना के साथ अकबर की पांच लाख की सेना को परास्त किया था."

देश का फिर से इतिहास लिखने की मांग की

महाराणा प्रताप की वीरता व शौर्य का उल्लेख करते हुए विजयवर्गी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से "देश का गौरवशाली इतिहास फिर से इतिहासकारों से लिखवाने की अपील की है. जिससे देश का हर एक नौजवान देश के लिए बलिदान हुए वीरों की गाथा पर गर्व महसूस कर सके. मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय से जुड़वा तालाब पार्क का नाम महाराणा प्रताप पार्क के नाम का प्रस्ताव भेजनें की भी बात कही.

सिंगरौली: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. यहां कलेक्टर कार्यालय के पास बने जुड़वा तालाब पार्क में नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "चाटुकार इतिहासकारों ने सदैव से भारत देश के गौरवशाली इतिहास को छुपाया और दबाया है." साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से इतिहासकारों से देश का गौरवशाली इतिहास लिखाने की अपील की है.

इतिहासकारों पर किया करारा प्रहार

सिंगरौली में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश के इतिहासकारों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने देश के गौरवशाली इतिहास को पन्नों में दबा दिया है. जिससे आज का नौजवान देश के वास्तविक गौरवशाली इतिहास से अभी भी अनजान बना हुआ है."

Singrauli statue of maharana pratap
महाराणा प्रताप के प्रतिमा का किया गया अनावरण (ETV Bharat)

'देश के इतिहास में मुगलों का गुणगान लिखा है'

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार के सिंगरौली प्रवास पर रहें. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि "महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीर योद्धाओं का गौरवशाली इतिहास बहुत कम पढ़ने को मिलता है. अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीरों की गौरवगाथा लिखने के बजाय अकबर जैसे मुगलों का गुणगान लिखा है. जबकि महाराणा प्रताप ने महज पांच हजार सैनिकों की सेना के साथ अकबर की पांच लाख की सेना को परास्त किया था."

देश का फिर से इतिहास लिखने की मांग की

महाराणा प्रताप की वीरता व शौर्य का उल्लेख करते हुए विजयवर्गी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से "देश का गौरवशाली इतिहास फिर से इतिहासकारों से लिखवाने की अपील की है. जिससे देश का हर एक नौजवान देश के लिए बलिदान हुए वीरों की गाथा पर गर्व महसूस कर सके. मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय से जुड़वा तालाब पार्क का नाम महाराणा प्रताप पार्क के नाम का प्रस्ताव भेजनें की भी बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.