सिंगरौली: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक दिवसीय दौरे पर सिंगरौली पहुंचे. यहां कलेक्टर कार्यालय के पास बने जुड़वा तालाब पार्क में नवनिर्मित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "चाटुकार इतिहासकारों ने सदैव से भारत देश के गौरवशाली इतिहास को छुपाया और दबाया है." साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फिर से इतिहासकारों से देश का गौरवशाली इतिहास लिखाने की अपील की है.
इतिहासकारों पर किया करारा प्रहार
सिंगरौली में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देश के इतिहासकारों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि "अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने देश के गौरवशाली इतिहास को पन्नों में दबा दिया है. जिससे आज का नौजवान देश के वास्तविक गौरवशाली इतिहास से अभी भी अनजान बना हुआ है."
'देश के इतिहास में मुगलों का गुणगान लिखा है'
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार के सिंगरौली प्रवास पर रहें. इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि "महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीर योद्धाओं का गौरवशाली इतिहास बहुत कम पढ़ने को मिलता है. अंग्रेजों और वामपंथियों के चाटुकार इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और शिवाजी जैसे वीरों की गौरवगाथा लिखने के बजाय अकबर जैसे मुगलों का गुणगान लिखा है. जबकि महाराणा प्रताप ने महज पांच हजार सैनिकों की सेना के साथ अकबर की पांच लाख की सेना को परास्त किया था."
आज सिंगरौली में शौर्य, पराक्रम एवं स्वाभिमान के अमर नायक, मां भारती के वीर सपूत महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) January 11, 2025
महाराणा प्रताप जी का संस्कृति और राष्ट्र के लिए योगदान अविस्मरणीय है।
मुगलों के अन्याय, अत्याचार और सांस्कृतिक आक्रमण के विरुद्ध उन्होंने जो संघर्ष किया… pic.twitter.com/Qtuh4DJCLd
- 'फिल्म सिटी के लिए खजुराहो का नाम सबसे आगे', अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कैलाश विजयवर्गीय का बयान
- विधानसभा में स्टील के कटोरे ही कटोरे, कैलाश विजयवर्गीय बोले कर्जा लिया तो अच्छा काम किया
देश का फिर से इतिहास लिखने की मांग की
महाराणा प्रताप की वीरता व शौर्य का उल्लेख करते हुए विजयवर्गी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से "देश का गौरवशाली इतिहास फिर से इतिहासकारों से लिखवाने की अपील की है. जिससे देश का हर एक नौजवान देश के लिए बलिदान हुए वीरों की गाथा पर गर्व महसूस कर सके. मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल और नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय से जुड़वा तालाब पार्क का नाम महाराणा प्रताप पार्क के नाम का प्रस्ताव भेजनें की भी बात कही.