भोपाल: अमूमन विरोधी दलों के दिग्गज नेताओं का एक दूसरे के निवास पर जाने के पीछे कई सियासी वजह तलाशी जाती है. राजनीति में कभी ऐसे नजारे भी बन जाते हैं जब घोर विरोधी नेता हाथ में हाथ डाले दिखाई दें और इसकी वजह सियासी ना हो. कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निशाने पर हमेशा रहने वाले पूर्व सीएम और मौजूदा केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटवारी के निवास पर अचानक पहुंचे.
पटवारी के घर शिवराज को देख कांग्रेसी भौंचक
जीतू पटवारी के घर पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी थीं. जिस समय शिवराज वहां पहुंचे जीतू पटवारी मीडिया को संबोधित करने वाले थे. जाहिर है मीडिया में भी सुगबुगाहट हुई कि आखिर शिवराज के सपत्नीक यहां पहुंचने की वजह क्या है. इधर यहां मौजूद कांग्रेसियों में भी कानाफूसी चालू हो गई.
मुलाकात के बाद शिवराज ने किया खुलासा
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मिनट करीब जीतू पटवारी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से ये खुलासा किया कि वे यहां पर अपने बेटे की शादी का आमंत्रण देने आए थे. उन्होंने कहा कि मैं आज राज्यपाल के साथ, सीएम मोहन यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी न्यौता देने जा रहे हैं. शिवराज ने कहा कि मुझे अगर ये जानकारी होती कि इस तरह से यहां आज जमावड़ा है तो मैं किसी और दिन यहां आता.
- कुणाल करेंगे शादी, पीएम मोदी होंगे साक्षी, शिवराज सिंह चौहान के घर लग्न की तारीख तय
- जीतू पटवारी, शिवराज सिंह चौहान और मंगलवार, आखिर क्या है तीनों का कनेक्शन?
फरवरी में है बेटे कुणाल की शादी
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की सगाई कुछ महीने पूर्व हो चुकी है. उनकी शादी की तारीखें भी तय चुकी हैं. अगले महीने 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के दिन छोटे बेटे कुणाल की शादी के लिए चुना गया है. जबकि कार्तिकेय की शादी की तारीख मार्च महीने में निकली है. शिवराज सिंह चौहान इन दिनों शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं. जानकारी के मुताबिक कुणाल की शादी शिवराज सिंह चौहान भोपाल से ही करेंगे और संभावना है कि इसमें पीएम मोदी समेत देश भर की सियासी हस्तियां पहुंचेंगी.