शहडोल : सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें मध्य प्रदेश पुलिस की एक महिला अधिकारी पूर्णिमा पर गर्भधारण को लेकर कुछ ऐसा कहती नजर आ रही हैं, जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. वीडियो को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी शेयर किया है.
ऐसा क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में शहडोल की डीआईजी सविता सुहाने एक कार्यक्रम में बच्चों से बात कर रही हैं. डीआईजी सविता सुहाने कह रही हैं "आपको भी इन परिस्थितियों से गुजरना है.आप जो एक नया बचपन हमारी धरती पर देंगे, वो कैसा देंगे, उसके लिए आपको प्लान करना है. पहली बात मेरी नोट कर लो कि पूर्णिमा में कभी भी गर्भधारण नहीं करना और हमेशा सूर्य को नमस्कार करके जल देना, उससे ओजस्वी संतान पैदा होगी." ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पिछले साल अक्टूबर का है
वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये पिछले साल अक्टूबर का है. एक निजी स्कूल में 10वीं से 12वीं कक्षा तक की बालिकाओं को सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत डीआईजी सविता सुहाने व्याख्यान दे रही थीं. जब ईटीवी भारत ने इस वीडियो को लेकर डीआईजी सविता सुहाने से बात करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इस निजी स्कूल के प्राचार्य का कहना है "ये कार्यक्रम अक्टूबर महीने में हुआ था, अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत व्याख्यान हुआ था. ये पूरा प्रशासन का ही कार्यक्रम था."
- "कांग्रेस के खून में अंग्रेजों का जींस", VD शर्मा ने फिर दिया विवादास्पद बयान
- RSS की गणवेश पर आपत्तिजनक बयान देकर बाद में क्यों मुकर गए दिग्विजय सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो भले ही पुराना है लेकिन किसी ने एक बार फिर से इसे पोस्ट किया है. जैसे ही इसे एक्स पर पोस्ट किया गया तो ये वीडियो वायरल हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक्स पर शेयर किया है और लिखा है "क्या यह शिक्षा भी @DGP MP पुलिस अफसर को देने के लिए आदेश हुए हैं, माननीय @CM मध्य प्रदेश कृपया देखें."
क्या यह शिक्षा भी @DGP_MP जी पुलिस अफ़सरों को देने के आदेश हुए हैं?
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) January 11, 2025
माननीय @CMMadhyaPradesh कृपया देखें। https://t.co/NXgHAgfPxm