ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर में अनोखी आस्था, ट्राइसाइकिल चला कलकत्ता से छतरपुर पहुंचा दिव्यांग - BABA BAGESHWAR UNIQUE DEVOTEE

कोलकाता का एक दिव्यांग ट्राइसाइकिल से यात्रा कर छतरपुर आया, अपनी मनोकामना पूरी करने बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंचा.

BABA BAGESHWAR UNIQUE DEVOTEE
ट्राइसाइकिल चला कलकत्ता से बगेश्वरधाम पहुंचा दिव्यांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 10:33 PM IST

छतरपुर: जिले में स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कहे जाने वाले बागेश्वर धाम पर रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगता है. इस बीच एक दिव्यांग भक्त अपनी मनोकामना लेकर बागेश्वर बाबा के दर्शन करने कोलकाता से छतरपुर पहुंचा. उसने अपनी ट्राइसाइकिल से ही ये यात्रा पूरी की है. भक्त राजकुमार की श्रद्धा देख लोग भी हैरान हो गए.

2 महीने से कर रहा है यात्रा

भक्त राजकुमार ने बताया कि वह घूरा गांव का रहने वाला है. जो बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा है. वह पिछले 2 महीने 2 दिन से इस यात्रा पर निकला है. अब तक वह अयोध्या और काशी के दर्शन कर चुके हैं. जिसके बाद अब अपनी ट्राइसाइकिल से बागेश्वर धाम के दर्शन करने निकला है. आए दिन ऐसे कई श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं, जो अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए कई बार पैदल यात्रा करते हैं.

अपनी मनोकामना पूरी करने बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंचा दिव्यांग (ETV Bharat)

मान्यता, हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यता है कि बागेश्वर धाम मंदिर में भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और समस्याओं का समाधान होता है. बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा की कृपा से सब सिद्ध हो जाता है. भक्त राजकुमार ने कहा कि "कलकत्ता से बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा हूं. अभी तक 2 महीने 2 दिन हो चुके है. बागेश्वर बाबा में बहुत आस्था है और मेरी अर्जी थी कि बाबा बालाजी के दर्शन अपनी ट्राइसाइकिल से करूं, जो अब पूरी होने जा रही है."

छतरपुर: जिले में स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कहे जाने वाले बागेश्वर धाम पर रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगता है. इस बीच एक दिव्यांग भक्त अपनी मनोकामना लेकर बागेश्वर बाबा के दर्शन करने कोलकाता से छतरपुर पहुंचा. उसने अपनी ट्राइसाइकिल से ही ये यात्रा पूरी की है. भक्त राजकुमार की श्रद्धा देख लोग भी हैरान हो गए.

2 महीने से कर रहा है यात्रा

भक्त राजकुमार ने बताया कि वह घूरा गांव का रहने वाला है. जो बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा है. वह पिछले 2 महीने 2 दिन से इस यात्रा पर निकला है. अब तक वह अयोध्या और काशी के दर्शन कर चुके हैं. जिसके बाद अब अपनी ट्राइसाइकिल से बागेश्वर धाम के दर्शन करने निकला है. आए दिन ऐसे कई श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं, जो अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए कई बार पैदल यात्रा करते हैं.

अपनी मनोकामना पूरी करने बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंचा दिव्यांग (ETV Bharat)

मान्यता, हर मनोकामना होती है पूरी

मान्यता है कि बागेश्वर धाम मंदिर में भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और समस्याओं का समाधान होता है. बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा की कृपा से सब सिद्ध हो जाता है. भक्त राजकुमार ने कहा कि "कलकत्ता से बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा हूं. अभी तक 2 महीने 2 दिन हो चुके है. बागेश्वर बाबा में बहुत आस्था है और मेरी अर्जी थी कि बाबा बालाजी के दर्शन अपनी ट्राइसाइकिल से करूं, जो अब पूरी होने जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.