छतरपुर: जिले में स्थित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कहे जाने वाले बागेश्वर धाम पर रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगता है. इस बीच एक दिव्यांग भक्त अपनी मनोकामना लेकर बागेश्वर बाबा के दर्शन करने कोलकाता से छतरपुर पहुंचा. उसने अपनी ट्राइसाइकिल से ही ये यात्रा पूरी की है. भक्त राजकुमार की श्रद्धा देख लोग भी हैरान हो गए.
2 महीने से कर रहा है यात्रा
भक्त राजकुमार ने बताया कि वह घूरा गांव का रहने वाला है. जो बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा है. वह पिछले 2 महीने 2 दिन से इस यात्रा पर निकला है. अब तक वह अयोध्या और काशी के दर्शन कर चुके हैं. जिसके बाद अब अपनी ट्राइसाइकिल से बागेश्वर धाम के दर्शन करने निकला है. आए दिन ऐसे कई श्रद्धालु दूर-दराज से आते हैं, जो अपनी मनोकामना पूरा करने के लिए कई बार पैदल यात्रा करते हैं.
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी का बागेश्वर धाम दौरे का ये है शेड्यूल
- बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल में कौन-कौन सी विंग और कैसे होगी फंड की व्यवस्था? जानिए सब कुछ
मान्यता, हर मनोकामना होती है पूरी
मान्यता है कि बागेश्वर धाम मंदिर में भक्तों की मनोकामना पूरी होती है और समस्याओं का समाधान होता है. बालाजी महाराज और सन्यासी बाबा की कृपा से सब सिद्ध हो जाता है. भक्त राजकुमार ने कहा कि "कलकत्ता से बागेश्वर धाम होते हुए मथुरा जा रहा हूं. अभी तक 2 महीने 2 दिन हो चुके है. बागेश्वर बाबा में बहुत आस्था है और मेरी अर्जी थी कि बाबा बालाजी के दर्शन अपनी ट्राइसाइकिल से करूं, जो अब पूरी होने जा रही है."