मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा के दिन हो गए अगर इस पक्षी के दर्शन तो बदल जाएगी आपकी किस्मत - DUSSEHRA NEELKANTH DARSHAN

दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी दर्शन से मिलती है पापों से मुक्ति, भगवान राम को भी ब्रह्महत्या के पाप से मिली थी मुक्ति.

DUSSEHRA NEELKANTH DARSHAN
दशहरा के दिन सबसे पहले करिए इस पक्षी के दर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 2:25 PM IST

छिंदवाड़ा: दशहरा के दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर विजय प्राप्त की थी. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. कहा जाता है कि अगर दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के किसी को दर्शन हो जाएं तो वह सबसे सौभाग्यशाली व्यक्ति माना जाता है. आइए जानते हैं कि नीलकंठ दर्शन के ज्योतिष में क्या महत्व है?

ब्रह्महत्या के पाप से भगवान राम को मिली थी मुक्ति

श्री गणेश मठ के महामंडलेश्वर ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव आलोणीने बताया, '' जब भगवान श्रीराम चंद्र ने लंका में रावण को युद्ध में परास्त कर वध किया था तो वह स्वयं को ब्रह्महत्या का दोषी मानने लगे थे. क्योंकि रावण एक ज्ञानी ब्राह्मण था. ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति पाने के लिए भगवान श्री राम और लक्ष्मण ने शिवजी की आराधना की थी. भगवान शंकर ने श्री राम और लक्ष्मण को नीलकंठ के रूप में दर्शन देकर ब्रह्महत्या के पाप से प्रायश्चित करने का तरीका बताया था और वह ब्रह्महत्या के पाप से मुक्त हो गए थे. इसी वजह से दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन का विशेष महत्व है.''

विष पीकर नीलकंठ हो गए थे भगवान भोलेनाथ

डॉ. वैभव आलोणी ने बताया कि ''जब समुद्र मंथन हुआ था, उस दौरान मंथन में जहर भी निकला था. सारी पृथ्वी पर हाहाकार मच गया था कि अगर यह पृथ्वी में फैल गया तो प्रलय आ जाएगा. इसके बाद देवताओं ने भगवान शिव की आराधना की थी कि इस परेशानी से मुक्ति दिलाएं. भगवान शंकर ने उस जहर को पीकर अपने कंठ में समाहित कर लिया था. इसके बाद भगवान शंकर का गला नीला हो गया. तब से वह नीलकंठ कहलाते हैं. नीलकंठ पक्षी का गला भी नीला होता है और उन्हें भगवान शंकर का ही एक रूप माना जाता है, इसलिए नीलकंठ के दर्शन शुभ माने जाते हैं.''

ये भी पढ़ें:

पन्ना सीता कुंड के मेडिसिनल पानी की मान्यता, पीने से ठीक होते हैं रोग, भर भर के घर लाते हैं लोग

श्रीकृष्ण का चमत्कारी मंदिर, मूर्ति बदलती है रूप, आंगन में गूंजमान कान्हा जी की पायल की आवाज

दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी दर्शन से बदल सकती है किस्मत

ज्योतिषाचार्य डॉ. वैभव अलोणी ने बताया कि ''दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन विशेष शुभ माने जाते हैं. अगर इस दिन आपको नीलकंठ पक्षी के दर्शन हो जाएं तो आपकी किस्मत बदल सकती है. आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि के साथ ही आपका परिवार सौभाग्य से भरपूर हो सकते हैं. इस दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन विशेष लोगों को ही हो पाते हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details