छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी पर मंडराया खतरा, भुगतान नहीं होने से राइस मिलरों ने मिलिंग बंद करने की दी चेतावनी - DANGER LOOMS OVER PADDY PROCUREMENT

राइस मिलर अब नाराज हैं कि उनका तीन साल का भुगतान अबतक नहीं हुआ है.

DANGER LOOMS OVER PADDY PROCUREMENT
तीन साल का भुगतान अबतक नहीं हुआ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 10:24 PM IST

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी भरतपुर: तीन साल का बकाया भुगतान किए जाने की मांग अब एमसीबी के राइस मिलरों ने किया है. राइस मिलरों ने चेतावनी दी है कि अगर उनका बकाया भुगतान नहीं किया जाता है तो मिलिंग बंद कर सकते हैं. राइस मिलरों का दावा है कि उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बकाया राशि नहीं मिलने से खराब हो रही है. मजदूरों को देने के लिए और ट्रांसपोर्ट तक के लिए उनके पास पैसा नहीं बचा. कुछ राइस मिलरों का तो यहां तक दावा है कि उनका 80 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया है.

राइस मिलरों ने दी चेतावनी: मंगलवार को इस मुद्दे पर कलेक्टर के साथ राइस मिलरों की बैठक भी हुई. लंबी चली चर्चा के बाद भी कोई समाधान बकाया भुगतान को लेकर नहीं बनी. मिलरों ने कलेक्टर से साफ साफ कहा है कि जबतक बकाया भुगतान नहीं किया जाता तबतक मिलिंग शुरु नहीं करेंगे. कस्टम मिलिंग शुरु नहीं करने की चेतावनी देने के बाद अब धान खरीदी पर भी खतरा मंडरा सकता है.

तीन साल का भुगतान अबतक नहीं हुआ (ETV Bharat)

नई कस्टम मिलिंग नीति मिलरों के लिए बेहद नुकसानदायक है.कस्टम मिलिंग की राशि आधी कर दी गई है।. बारदाना की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है.धान और चावल की ट्रांसपोर्टिंग न्यूनतम भाड़े पर हम कर रहे हैं. जबतक पिछले सीजन का भुगतान नहीं किया जाता है हम आगे काम करने की स्थिति में नहीं है. :गौतम दुग्गड़, सचिव, राइस मिल एसोसिएशन


लंबे समय से बकाया भुगतान न होने के कारण मिलर गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. मजदूरी और ट्रांसपोर्ट भाड़ा चुकाने तक में हम असमर्थ हैं. :प्रियम केजरीवाल, राइस मिलर

जिला प्रशासन जल्द निकालेगा समाधान: राइस मिलरों का अगर बकाया भुगतान नहीं किया जाता है और मिलिंग का काम रुकता है तो धान खरीदी पर असर पड़ सकता है. खरीदे गए धान के भंडारन पर भी असर पड़ेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान जिला प्रशासन की टीम निकाल लेगी.

सरगुजा के कई धान खरीदी केंद्रों में पसरा सन्नाटा, जानिए क्यों नहीं पहुंचे अब तक किसान
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2.6 लाख मीट्रिक टन पार, देखिए आज के आंकड़े
कोरिया में धान खरीदी उत्सव की शुरुआत, फूलमाला पहनाकर किसानों का हुआ स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details