ETV Bharat / state

जशपुर में ऑपरेशन मुस्कान की सफलता, तीन नाबालिग बच्चियों को परिवार से मिलाया - OPERATION MUSKAAN IN CG

जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बच्चियों की जिंदगी बचाने का काम कर रही है.

OPERATION MUSKAAN IN CG
जशपुर में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई (@SpJashpur)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 11, 2025, 10:35 PM IST

जशपुर: जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह के भीतर जशपुर पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया है. बरामदगी के बाद बच्चियों को उनके परिजनों को सौंपा गया. इनमें कुनकुरी की एक और जशपुर के नारायणपुर की दो नबालिग बच्चियां हैं. जशपुर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से लापता लड़कियों की जिंदगी बच रही है.

एक बच्ची पंजाब से बरामद: जशपुर के कुनकुरी थाने में 11 दिसंबर 2024 को नाबालिग बच्ची के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने लिखाई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की. इस जांच में यह पता चला कि इस नाबालिग बच्ची को एक युवक भगाकर पंजाब ले गया है. पुलिस ने युवक का नाम पता हासिल किया और उसकी ट्रेसिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और पंजाब के कपूरथला से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया. इस केस में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस टीम ने जो तत्परता दिखाई है, वह सराहनीय है. हम आम जनता से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके-शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर

रायगढ़ से दो नाबालिग लड़की बरामद: जशपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. 7 फरवरी 2025 को दो नाबालिग बच्चियां नारायणपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गई थी. जांच में पता चला कि एक महिला इन्हें काम का लालच देकर रायगढ़ ले गई थी. पुलिस ने इस केस में भी मुखबिर की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और बच्चियों को रायगढ़ से बरामद किया.

अब तक 142 बच्चों को खोजा गया: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने अब तक जिले से लापता हुए कुल 142 बच्चों को खोज निकाला है. एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रखने की बात कही है.

आर्मी ड्रेस में पहुंचे डकैत, खमारडीह थाना के अनुपम नगर में डाली 60 लाख की डकैती

किस पोलिंग बूथ पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, क्यों नाराज थे मतदाता

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग खत्म , जनता का फैसला EVM में कैद, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे



जशपुर: जशपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्रवाई कर रही है. एक सप्ताह के भीतर जशपुर पुलिस ने तीन नाबालिग बच्चियों को सकुशल बरामद किया है. बरामदगी के बाद बच्चियों को उनके परिजनों को सौंपा गया. इनमें कुनकुरी की एक और जशपुर के नारायणपुर की दो नबालिग बच्चियां हैं. जशपुर पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से लापता लड़कियों की जिंदगी बच रही है.

एक बच्ची पंजाब से बरामद: जशपुर के कुनकुरी थाने में 11 दिसंबर 2024 को नाबालिग बच्ची के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने लिखाई थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की. इस जांच में यह पता चला कि इस नाबालिग बच्ची को एक युवक भगाकर पंजाब ले गया है. पुलिस ने युवक का नाम पता हासिल किया और उसकी ट्रेसिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और पंजाब के कपूरथला से नाबालिग बच्ची को बरामद किया गया. इस केस में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

ऑपरेशन मुस्कान के तहत हमारी टीम लगातार कार्य कर रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. पुलिस टीम ने जो तत्परता दिखाई है, वह सराहनीय है. हम आम जनता से अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके-शशिमोहन सिंह, एसपी, जशपुर

रायगढ़ से दो नाबालिग लड़की बरामद: जशपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. 7 फरवरी 2025 को दो नाबालिग बच्चियां नारायणपुर थाना क्षेत्र से गायब हो गई थी. जांच में पता चला कि एक महिला इन्हें काम का लालच देकर रायगढ़ ले गई थी. पुलिस ने इस केस में भी मुखबिर की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार किया और बच्चियों को रायगढ़ से बरामद किया.

अब तक 142 बच्चों को खोजा गया: जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने अब तक जिले से लापता हुए कुल 142 बच्चों को खोज निकाला है. एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रखने की बात कही है.

आर्मी ड्रेस में पहुंचे डकैत, खमारडीह थाना के अनुपम नगर में डाली 60 लाख की डकैती

किस पोलिंग बूथ पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा, क्यों नाराज थे मतदाता

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग खत्म , जनता का फैसला EVM में कैद, 15 फरवरी को आएंगे नतीजे



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.