कोरिया: नगर पंचायत पटना के कन्या हाई स्कूल में वोटों गिनती होगी. मतों की गणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खुद कलेक्टर मतगणना स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी और वार्ड पार्षद के पदों के लिए कुल 59 उम्मीदवार मैदान में उतरे. कल जारी होने वाले नतीजों के लेकर मुख्य रुप से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने दावे किए हैं. जनता ने किसके दावों पर मुहर लगाई है ये कल नतीजों में नजर आएगा.
कन्या हाई स्कूल में वोटों की गिनती: कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने कल होने वाले मतगणना को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को जरुरी दिशा निर्देश जारी किए. कलेक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारी पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ अपना काम पूरा करें. नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग अधिकारी उमेश पटेल ने कहा कि मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं. गिनती में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए सभी ट्रेनिंग दी गई है.
![RESULTS OF MUNICIPAL BODY ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23543798_three.jpg)
स्ट्रांग रुम की कड़ी निगरानी: वोटों की गिनती जहां पर होगी वहां पर कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. नियमों के तहत ही लोगों को मतगणना स्थल पर प्रवेश की इजाजत होगी. स्ट्रांग रुम की कड़ी निगरानी पुलिस की टीम कर रही है. राज्य निर्वाचन आयोग भी सीसीटीवी कैमरों के जरिए स्ट्रांग रुम की कर रहा है.
![RESULTS OF MUNICIPAL BODY ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23543798_two.jpg)
नतीजों का इंतजार: नगर पंचायत पटना का ये चुनाव काफी ऐतिहासिक होने वाला है. नगर पंचायत पटना के लोगों का कहना है कि जीते कोई भी पार्टी लेकिन विकास का काम तेजी से होना चाहिए.
![RESULTS OF MUNICIPAL BODY ELECTION](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/23543798_infoo.jpg)
काउंटिंग सेंटर से जुड़ी बड़ी बातें
- वोटों की गिनती सुबह 9 से शुरु होगी.
- वोटों की गणना के लिए 40 टेबल लगाए गए.
- 40 गणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गिनती होगी.
- काउंटिंग के लिए 80 गणना सहायक और 6 रिजर्व दल के अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे.