राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कलकसा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत आगे की की कार्रवाई कर रही है.
ग्राम कलकसा में महिला की हत्या : पूरा मामला जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कलकसा का है. जहां के पंजाबी पारा निवासी इंद्रजीत बग्गा का घर आज सुबह से ही बंद था. देर तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों और परिजनों को शक हुआ. उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा किसी ने नहीं खोला. इसके बाद कुछ पड़ोसियों ने घर के अंदर जाकर देखा, लेकिन जैसे ही वे घर में दाखिल हुए तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए. अंदर खून से लथपथ हालत में महिला पड़ी हुई थी और पास ही कई ईंट और चाकू भी पड़े थे.
आरोपी को किया गिरफ्तार : घर की हालत देखकर पहले तो ग्रामीणों को लगा कि यह मर्डर का मामला है, लेकिन थोड़ी देर बाद मृतिका का पति इंद्रजीत नींद से जाग गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कुछ ही देर में डोंगरगढ़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम कलकसा में एक महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और थाना को सूचना दिया. इस दौरान पता चला कि मृतिका का नाम इंद्रजीत बग्गा है, जिसकी हत्या उसके ही पति ने ही घर पर किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है : जितेंद्र वर्मा, प्रभारी, डोंगरगढ़ थाना
हत्या से गांव में फैली सनसनी : यह वारदात इतनी खौफनाक थी कि जिसने भी सुना, उसकी रूह कांप गई. पुलिस के मुताबिक, इंद्रजीत बग्गा की हत्या इसके पति अमरजीत बग्गा ने की है. पड़ोसियों ने बताया कि अमरजीत थोड़ा सनकी है और उसका दिमागी संतुलन थोड़ा हिला हुआ है. उसके और उसकी पत्नी के बीच पहले भी लड़ाइयां होती थीं, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि इस बार झगड़े का अंत इतना भयानक होगा. इस वारदात ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है.
आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस : पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या किसी योजना के तहत साजिश का हिस्सा तो नहीं थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की जांच जारी है. अब देखना होगा कि इस केस में क्या खुलासे सामने आते हैं.