मुंगेली: जिले के 2 नगर पालिका मुंगेली और लोरमी और 4 नगर पंचायत के सभी अध्यक्ष और पार्षदों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो चुका है. सभी 6 निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से 75.83% मतदान हुआ. 15 फरवरी को मतगणना होगी.
स्ट्रॉन्ग रूम में मुंगेली के प्रत्याशियों की किस्मत: मुंगेली के बीआरसाव स्कूल के पास एक भवन को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है. जहां मुंगेली नगर पालिका व बरेला व जरहागांव नगर पंचायत के ईवीएम को रखा गया है. वहीं सरगांव व पथरिया नगर पंचायत के ईवीएम को पथरिया में और लोरमी नगर पालिका के ईवीएम को लोरमी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है.
मुंगेली नगर पालिका में कुल 28856 मतदाता में से 20 हजार 85 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जो कुल मतदाता के 69.69 प्रतिशत है.
लोरमी नगर पालिका में 15244 मतदाता है, जिसमे से 10512 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस तरह कुल 68.96% लोगों में मतदान किए.
![Mungeli municipal body elections](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/cg-mng-01-voting-av-cgc10041_11022025221340_1102f_1739292220_304.jpg)
सरगांव नगर पंचायत के कुल मतदाता 7135 में से 5544 कुल 77.70% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पथरिया नगर पंचायत के कुल 5816 मतदाताओं में से 77.11 प्रतिशत मतदाताओं 4485 ने मतों का प्रयोग किए.
मुंगेली विकासखंड के बरेला नगर पंचायत के कुल 5060 मतदाताओं में से 4157 मतदाताओं ने वोट डाला.
जरहागांव नगर पंचायत के कुल 3862 मतदाताओं में से 3070 लोगों ने 79.49 % लोगों ने मतदान किया. होगा.