बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक हाथ में पिस्टल.. दूसरे में देसी कट्टा, बेगूसराय में हथियार के साथ डांसर का वीडियो वायरल - Dance With Weapon - DANCE WITH WEAPON

Dancer With Weapon In Begusarai: बिहार के बेगूसराय में हथियार के साथ डांस करने का मामला सामने आया है. एक डांसर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है. डांसर के एक हाथ में पिस्टल और एक हाथ में देसी कट्टा है. दोनों हथियार के साथ स्टेज पर ठुमका लगा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में हथियार के साथ डांस
बेगूसराय में हथियार के साथ डांस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2024, 8:15 AM IST

बेगूसरायःबिहार के बेगूसराय में हथियार के साथ डांस सिलसिला नहीं थम रहा है. इस बार हथियार लहराने वाला कोई युवक नहीं बल्कि एक डांसर है जो एक नहीं बल्कि दो-दो हथियार लहरा कर सुर्खिया मे आ गईं है. बेगूसराय में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमे एक बारबाला डांस के दौरान अपने हाथों मे दो-दो हथियार रखी है. इस दौरान मौके पर सैकड़ों लोग डांस का लुत्फ भी उठाते नजर आ रहें है.

कहां का है ये वायरल वीडियो?:जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. पुलिस का कहना है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है. फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के सवाल कर रहे हैं.

हथियार देने वाला कौन? वायरल वीडियो में बारबाला पहले एक और बाद में एक अन्य हथियार के साथ ठुमका लगा रही है. वायरल इस वीडियो मे यह भी देखा जा रहा है कि स्टेज से नीचे कुछ लोगों द्वारा हथियार दिया जा रहा. गाना और डांस के बाद दोनों हथियार नीचे खड़े एक शख्स को सौंप देती है. हालांकि डांसर के हाथ में हथियार देने वाला कौन है इसका चेहरा नहीं पता चल पाया है.

वीडियो कब का है और किस समारोह का है, पता नहीं चल पाया है. इस वायरल वीडियो के संबंध मे भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र का प्रतीत नहीं हो रहा है. इसकी जांच की जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. प्रथम दृष्ट्या वीडियो भगवानपुर थाना क्षेत्र का लग रहा है. वीडियो की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."- पवन कुमार, थानाध्यक्ष, भगवानपुर

यह भी पढ़ेंःवीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, जाल में फंसे जिला कल्याण पदाधिकारी, ऐंठे रुपये - sextortion khagaria

ABOUT THE AUTHOR

...view details