शिमला में सेब के बगीचों को पहुंचा नुकसान (ETV Bharat) रामपुर: शिमला जिले के ननखड़ी में बीती रात भारी बारिश व तूफान के कारण बागवानों की सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. यहां सेब के बगीचों में कई पेड़ जड़ों से ही उखड़ गए और बगीचों में लगी सेब की फसल तूफान के कारण नीचे गिर गई.
जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत अड्डू के प्रधान पिंकु खुंद ने बताया "बीती रात भारी बारिश व तूफान आने से क्षेत्र में बागवानों की सेब की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है. ऐसे में बागवानों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है."
इस बार सेब की फसल पहले ही है कम
गर्मियों के मौसम में बारिश ना होने के कारण इस बार सेब की फसल पहले ही कम है. बारिश ना होने के कारण सेब का साइज और कलर अच्छा नहीं है. वहीं, अब भारी बारिश व तूफान के कारण सेब को पहुंचे नुकसान से बागवान चिंता में हैं. कुछ दिनों में सेब का सीजन शुरू होने वाला था लेकिन बीती रात कुदरत के कहर से अड्डू, ननखड़ी, पुनन, शाकड़ा बढ़ोग, कुंगलबालटी, खमाडी, गाहन आदि पंचायतों में बागवानों को भारी नुकसान हुआ है.
सुबह के समय जब बागवान अपने बगीचों में गए तो इस तरह का मंजर देख कर हैरान रह गए. साल भर की पूरी मेहनत पर एक रात में ही पानी फिर गया. ऐसे में ग्राम पंचायत अड्डू के ग्राम प्रधान ने सरकार से मांग की है कि बागवानों के इस सेब को एचपीएमसी व हिमफैड के माध्यम से बागवानों से खरीदा जाए. फिलहाल उद्यान विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में तबाही का वीडियो, 3 जिलों में बादल फटने के बाद नदी और डैम बजा रहे खतरे की घंटी, भूलकर भी ना करें ये काम