दौसा :जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से 1.20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पुलिस बनकर पीड़ित के बेटे को रेप केस में फंसने से बचाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी ने बताया कि पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पीड़ित की ओर से प्राथमिकी रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
परिवादी के अनुसार 27 अगस्त को ठगों ने उसे फोन किया और कहा कि उनका बेटा रेप केस में फंसा है. उसे बचाने के लिए 2 लाख रुपए खाते में डाल दो. इतने में ही बेटे की हुबहू आवाज आती है, 'पापा मुझे बचा लो' और फोन कट जाता है. उसने नंबर को सेव कर व्हाट्सएप पर देखा तो प्रोफाइल पिक्चर में पुलिस की फोटो लगी थी. ऐसे में उसे विश्वास हो गया कि फोन करने वाला व्यक्ति पुलिस में है.