शेखपुराः बिहार के शेखपुरा में पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने कुल 6 साइबर ठग को बरबीघा के एक अस्पताल के समीप से पकड़ा है. सभी साइबर अपराधी अलग-अलग एटीएम से एटीएम से पैसा निकाल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा थाने की पुलिस और डीआईयू की टीम ने यह छापेमारी की. एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी.
क्या है मामलाः एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी बरबीघा में स्कॉर्पियो से घूम-घूम कर एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं. सूचना के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. बरबीघा थाना अध्यक्ष और डीआईयू की टीम जैसे ही बरबीघा के रेफरल अस्पताल के समीप पहुंची तो एक एटीएम के पास स्कॉर्पियो और दो मोटरसाइकिल पर सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर सभी को धर दबोचा.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार आरोपियों में वारसलीगंज शेखपुरा के समीप व्रती इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं. इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वारसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के रहने वाले गौरव कुमार, विकास कुमार, खीर भोजना गांव के रहने वाले कुंदन कुमार, केवटी के रहने वाले कारू कुमार, झौर के रहने वाले मंटू कुमार और राकेश कुमार के रूप में की गई है. इन सब में पांच लोग नवादा जिला के जबकि एक शेखपुरा का रहने वाला है.