हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में लोकमित्र केंद्र संचालक से ठगी, गुगल पे पर पैसे भेजने के नाम पर 3 आरोपियों ने की ठगी - SHIMLA CYBER ​​FRAUD

शिमला में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है. शिमला में लोकमित्र केंद्र संचालक से तीन आरोपियों ने नौ हजार रुपये का चुना लगाया.

शिमला में लोकमित्र केंद्र संचालक से ठगी
शिमला में लोकमित्र केंद्र संचालक से ठगी (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 26, 2024, 5:20 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आये दिन लोगों से ऑनलाइन और साइबर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला राजधानी शिमला से है, जहां साइबर ठगों ने लोकमित्र केंद्र संचालक को 9000 का चूना लगाया है. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित केवल राम ने पुलिस को सदर थाना शिकायत दी. जिसमें केवल राम ने कहा, "वह लोअर बाजार में लोकमित्र केंद्र चलाता है. मंगलवार को करीब साढ़े तीन से साढ़े चार बजे के बीच तीन लड़के लाचार हालातों में उनकी दुकान पर आए. जिनकी उम्र 25 से 28 साल तक लग रही थी. इन आरोपियों ने कहा कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. आप हमें 9000 रुपये कैश दे. हम आपको गूगल पे करते हैं. जिसके बाद उन्होंने उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए उनको कैश पेमेंट कर दी".

केवल राम ने बताया कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के गूगल पे नंबर पर 4 बार दो-दो हजार और एक बार 1000 रुपए पेमेंट कर दी. उस समय उनके एकाउंट में पैसे आने का मैसेज भी आया, लेकिन 25 मिनट के दोबारा मैसेज आया कि योर रिक्वेस्ट इज एक्सपायर्ड का मैसेज आया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

शिकायकर्ता ने कहा कि जब यह साइबर ठग लोकमित्र केंद्र संचालक को ठगी का शिकार बना सकते हैं तो, आम आदमी के साथ क्या नहीं कर सकते. मेरे केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस उसको खंगाल कर इस ठगों को पकड़े, ताकि यह अन्य लोगों को शिकार न बना सके.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा, "पुलिस ने पीड़ित लोकमित्र केंद्र संचालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा".

ये भी पढ़ें:बाबा बनकर भगोड़ा अपराधी लोगों की आंखों में झोंक रहा था धूल, अब सच्चाई आई सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details