झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सस्ती हुईं सब्जियां, 10 रुपये किलो बिक रहा टमाटर और गोभी, किसानों को हो रहा नुकसान - VEGETABLE PRICES

रांची में सब्जियों के दाम गिर गए हैं. एक तरफ ग्राहक खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ किसानों को नुकसान हो रहा है.

vegetable prices in Ranchi
सब्जियां (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 6:07 AM IST

रांची: सर्दी के इस मौसम में रांची में सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आई है. रांची और आसपास के इलाकों में मांग से अधिक सब्जियों का उत्पादन होने के कारण टमाटर, फूलगोभी, पत्तागोभी, बैगन, टमाटर समेत सभी मौसमी सब्जियां काफी सस्ती हो गई हैं.

अगर रांची के राजभवन के पास स्थित नगर निगम सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम की बात करें तो टमाटर 10₹ प्रति किलो, आलू 20₹ प्रति किलो, प्याज 25 रुपए प्रति किलो, बैगन 15₹ प्रति किलो, फूलगोभी 10₹ प्रति किलो, पत्तागोभी 10₹ प्रति किलो, सेम 30₹ प्रति किलो, कद्दू 20₹ प्रति किलो, नेनुआ 30₹ प्रति किलो बिक रहा है.

जानकारी देते संवाददाता उपेंद्र कुमार (Etv Bharat)

आलू-प्याज समेत सभी मौसमी सब्जियों के दाम में गिरावट से आम जनता खुश है. रांची नगर निगम सब्जी मंडी में खरीदारी करने आए नील और रोशन का कहना है कि महंगाई की मार झेल रहे उनके जैसे लोगों को सब्जी के दाम कम होने से राहत मिली है. नील का कहना है कि सब्जी के दाम कम होने से लोग बड़ी मात्रा में सब्जी खरीद रहे हैं, इससे दुकानदार भी खुश हैं.

सब्जी मंडी में अपने खेत में उगाई गई ज्यादातर सब्जियां बेचने आई पारो देवी का कहना है कि सब्जी के दाम गिरने से किसान मर रहे हैं. उनका कहना है कि गोभी, टमाटर, बैगन, पत्तागोभी, मेथी साग, पालक, बथुआ साग, सरसों साग, सभी के दाम में भारी गिरावट आई है, जिससे किसानों के लिए अपनी पूंजी निकालना भी मुश्किल हो गया है.

जब 2019 में हेमंत सोरेन सरकार सत्ता में आई थी, तब दावा किया गया था कि सरकार केरल की तर्ज पर राज्य में सब्जियों का एमएसपी तय करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. नतीजतन, राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को हर साल घाटा उठाना पड़ रहा है.

सब्जियां नवंबर में कीमत(किलो में) जनवरी 2025 की कीमत(किलो में)
टमाटर 80₹ 10₹
फूलगोभी 60₹ 10₹
बैंगन 60₹ 15₹
सेम 120₹ 40₹
आलू नया 45₹ 20-25₹
प्याज 60₹ 25-30₹
पत्ता गोभी 50₹ 10₹
कद्दू 40₹ 20₹
भिंडी 80₹ 50₹
नेनुआ 60-70₹ 30₹
पालक 50₹ 20₹
मेथी साग 120₹ 25₹
लाल साग 50₹ 30₹
शलगम 60₹ 30₹
मटर 120₹ 50₹
चना साग 120₹ 40₹

ABOUT THE AUTHOR

...view details