ETV Bharat / state

न्यायिक हिरासत में भेजे गए हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार, कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में हुई पेशी - FORMER SDO ASHOK KUMAR

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन पर अपनी पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है.

Former SDO Ashok Kumar of Hazaribag
पूर्व एसडीओ अशोक कुमार और उनकी पत्नी (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 1:55 PM IST

हजारीबाग: जिले के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार को कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इससे पहले उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उनकी शारीरिक जांच की गई. जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनिता देवी की हत्या का आरोप है. आरोप लगने के बाद पहली बार अशोक कुमार ने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, पहले पहलू को लेकर काफी दुष्प्रचार किया जा चुका है. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी अनिता देवी के बारे में कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

इस मौके पर पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस जिसे भी गिरफ्तार करती है उसे कोर्ट में पेश करना होता है. इसी के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार कहेंगे तो जमानत के लिए आवेदन दिया जाएगा.

हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे पिछले 41 दिनों से फरार चल रहे थे. आखिरकार हजारीबाग लोहसिंघना थाना पुलिस व उसकी टीम ने उन्हें रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पूरी टीम देर रात तक चरही गेस्ट हाउस में रही. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मेडिकल जांच के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व एसडीएम अशोक कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पत्नी को जला कर मारने का लगा है आरोप

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार रांची से गिरफ्तार, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का है आरोप

पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी

हजारीबाग: जिले के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार को कड़ी सुरक्षा के बीच हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इससे पहले उन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां उनकी शारीरिक जांच की गई. जांच के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार पर अपनी पत्नी अनिता देवी की हत्या का आरोप है. आरोप लगने के बाद पहली बार अशोक कुमार ने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. एक सिक्के के दो पहलू होते हैं, पहले पहलू को लेकर काफी दुष्प्रचार किया जा चुका है. वहीं उन्होंने अपनी पत्नी अनिता देवी के बारे में कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

इस मौके पर पूर्व एसडीओ अशोक कुमार के अधिवक्ता राजकुमार राजू ने कहा कि उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस जिसे भी गिरफ्तार करती है उसे कोर्ट में पेश करना होता है. इसी के तहत उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि अशोक कुमार कहेंगे तो जमानत के लिए आवेदन दिया जाएगा.

हजारीबाग के तत्कालीन एसडीओ अशोक कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे पिछले 41 दिनों से फरार चल रहे थे. आखिरकार हजारीबाग लोहसिंघना थाना पुलिस व उसकी टीम ने उन्हें रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. पूरी टीम देर रात तक चरही गेस्ट हाउस में रही. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे मेडिकल जांच के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें हजारीबाग कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- पूर्व एसडीएम अशोक कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पत्नी को जला कर मारने का लगा है आरोप

हजारीबाग के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार रांची से गिरफ्तार, पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का है आरोप

पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की अग्रिम जमानत पर सुनवाई, कोर्ट ने मांगी केस डायरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.