ETV Bharat / state

बम विस्फोट के बाद दहशत में लोग, कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस - BOMB BLAST IN DOMCHANCH MARKET

कोडरमा के डोमचांच बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात लोगों ने वहां बम विस्फोट कर दिया, अपराधियों की तलाश जारी है.

BOMB BLAST IN DOMCHANCH MARKET
कोडरमा के डोमचांच बाजार में बम विस्फोट के बाद दहशत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2025, 1:59 PM IST

कोडरमा: जिले के डोमचांच बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए बम से हुए विस्फोट के बाद डोमचांच बाजार के लोग दहशत में हैं. आपको बता दें कि बम विस्फोट में एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाजार में कई जगहों से जिंदा बम के खोखे बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोडरमा और गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बम फेंकने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

दरअसल, सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर डोमचांच बाजार में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस के दबाव में मामला शांत हो गया था, लेकिन अब इस मामले के प्रतिशोध में डोमचांच बाजार में दहशत का माहौल बन रहा है.

कोडरमा के डोमचांच बाजार में बम विस्फोट से दहशत में लोग (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों की मानें तो सरस्वती पूजा के दौरान हुई झड़प में अगर पुलिस सख्त कार्रवाई करती तो अपराधियों के इरादे बुलंद नहीं होते. आज जिंदा बम के खोखे मिलने से लोग दहशत में हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं देती है, तब तक लोगों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. फिलहाल एसडीपीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

विस्फोट के पीछे क्या एक्सप्लोसिव है वजह! फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा

बम विस्फोट की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चाईबासा में IED ब्लास्ट, लकड़ी चुनने गई नाबालिग लड़की की मौत

कोडरमा: जिले के डोमचांच बाजार में अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गए बम से हुए विस्फोट के बाद डोमचांच बाजार के लोग दहशत में हैं. आपको बता दें कि बम विस्फोट में एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाजार में कई जगहों से जिंदा बम के खोखे बरामद किए गए हैं. इस मामले को लेकर आक्रोशित लोगों ने कोडरमा और गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और बम फेंकने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

दरअसल, सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर डोमचांच बाजार में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस के दबाव में मामला शांत हो गया था, लेकिन अब इस मामले के प्रतिशोध में डोमचांच बाजार में दहशत का माहौल बन रहा है.

कोडरमा के डोमचांच बाजार में बम विस्फोट से दहशत में लोग (Etv Bharat)

स्थानीय लोगों की मानें तो सरस्वती पूजा के दौरान हुई झड़प में अगर पुलिस सख्त कार्रवाई करती तो अपराधियों के इरादे बुलंद नहीं होते. आज जिंदा बम के खोखे मिलने से लोग दहशत में हैं.

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक पुलिस लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन नहीं देती है, तब तक लोगों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. फिलहाल एसडीपीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंच गए हैं और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

विस्फोट के पीछे क्या एक्सप्लोसिव है वजह! फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा

बम विस्फोट की चपेट में आया ग्रामीण, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
चाईबासा में IED ब्लास्ट, लकड़ी चुनने गई नाबालिग लड़की की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.