झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों का मंसूबा किया नाकाम, सिलेंडर बम से विस्फोट की थी साजिश - CRPF recovered two cylinder bombs - CRPF RECOVERED TWO CYLINDER BOMBS

लोकसभा चुनावों से पहले सुरक्षाबलों ने चतरा में नक्सलियों के एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया दिया. सुरक्षाबलों ने दो सिलेंडर बम बरामद किए हैं जो पोलिंग पार्टी और पुलिस के लिए लगाया गया था.

CRPF recovered two cylinder bombs
CRPF recovered two cylinder bombs

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 10:38 PM IST

चतरा: 20 मई को होने वाले चतरा में लोकसभा चुनाव मतदान से पूर्व एसपी और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट के संयुक्त निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस अधीक्षक विकास पांडेय और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर अभियान में निकली पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्लांट किया गया शक्तिशाली बम बरामद किया है.

सुरक्षाबलों ने कुंदा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित कुजराम जंगल से दो शक्तिशाली सिलेंडर बम बरामद किया है. बरामद दोनों सिलेंडर बम क्रमशः 05 और 02 किलो के हैं. नक्सलियों ने यह बम लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी और उसमें शामिल सुरक्षा बलों को टारगेट करने के उद्देश्य से प्लांट किया था.

सूत्रों के मुताबिक सीआरपीएफ 190 बटालियन के अधिकारियों को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के द्वारा लोकसभा चुनाव का दौरान पोलिंग पार्टी और सुरक्षाबलों को टारगेट कर चतरा को दहलाने की साजिश रचते हुए बम प्लांट किया गया है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 190 बटालियन के सहायक कमांडेंट मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त का गठन कर अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था.

जिसके बाद जवानों की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुजराम जंगल से 05 और 02 किलोग्राम का दो शक्तिशाली केन बम व बम बनाने का सामान एवं बिजली का तार बरामद किया है. कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर चतरा जिले में सीआरपीएफ एवं जिला बल के द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित ईलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार के नक्सल गतिविधि एवं दहशत फैलाने में संलिप्त लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.

ये भी पढ़ें:

नौजवान नक्सल कैडरों का संगठन से हुआ मोह भंग, माओवाद का आखिरी किला भी ध्वस्त होने के कगार पर

एक भाई बहा रहा खून की नदियां! तो दूसरे ने बहाई ज्ञान की धारा, ये है खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details