नालंदा: नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सोहसराय थाना क्षेत्र राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मतगणना के लिए विधि व्यवस्था में तैनात ड्यूटी करने आए एक बी-सैप हवलदार की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. मृतक जहानाबाद के मखदुमपुर थाना क्षेत्र चाड़ गांव निवासी कपिल देव शर्मा का 50 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार है. मृतक के दो पुत्र है.
चुनावी ड्यूटी में थे तैनात:वहीं, इस मामले में सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि जवान का रोहतास बी-सैप के हवलदार थे. मतगणना के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र में ड्यूटी मिली थी. रविवार को ड्यूटी पूरा कमरे आए और आराम करने के लिए चादर बेड पर चढ़ा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
डिप्रेशन में आकर खुदकुशी:वहीं, दूसरी घटना राजगीर पुलिस अकादमी का है जहां एक CRPF के जवान ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली है. घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह एक्सरसाइज के लिए कैम्प में पहुंचे और दोस्त नहीं पहुंचे तो देखने गए. तो देखा कि उसका शव लटका हुआ है. जिससे पुलिस अकादमी में हड़कंप मच गया.