पश्चिम चंपारण : ऐसा लग रहा है जैसे बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन पूरी तरह एक्शन के मूड में हैं. अगर कोई भी गलती करेगा तो उसपर कार्रवाई होगी, चाहे विभाग का अपना ही कोई क्यों ना हो. जी हां कुछ ऐसा ही एक्शन लिया गया है.
इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार निलंबित : दरअसल, एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इनरवा थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद अवैध तरीके से छोड़ देने का आरोप लगा. इसकी जानकारी जैसे ही बेतिया एसपी को मिली, एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से बसंत कुमार को निलंबित कर दिया.
''पिछले रविवार यानी 23 नवंबर की रात में सूचना प्राप्त हुई कि थानाध्यक्ष इनरवा के द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के पश्चात अवैध तरीके से छोड़ दिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के जांच उपरांत थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध पाई गई. जिसके बाद इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए थानाध्यक्ष को बेतिया मुख्यालय पुलिस केंद्र में भेज दिया गया है.''- डॉ. शौर्य सुमन, एसपी, बेतिया
खनन माफियाओं और उनके सहयोगियों में हड़कंप : बता दें कि इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करने के बाद उसे छोड़ दिया है. इसके बाद बेतिया एसपी ने कार्रवाई की है. एसपी ने सख्त निर्देश दे दिया है कि जिले में अवैध खनन और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं और उनके सहयोगियों में हड़कंप मच गया है.
विपक्ष लगातार लगाता है आरोप : यहां यह बताना भी जरूरी है कि 'पीला सोना' यानी बालू के अवैध खनन को लेकर विपक्ष हमेशा हमलावर रहता है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि इस धंधे में सरकारी तंत्र का शामिल है. हालांकि सरकार का कहना है कि इसमें कोई भी लिप्त होगा उसपर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :-
यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...
औरंगाबाद और बेतिया में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई, 2 पोकलेन और 2 ट्रैक्टर जब्त
बेतिया: अवैध बालू खनन को लेकर भिड़े दो गुट, मौके पर कैंप कर रही पुलिस