पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70 वीं सिविल सर्विसेज परीक्षा की प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित होनी है. बिहार लोक सेवा आयोग की यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है, जो 2031 पदों के लिए निकाली गई है. परीक्षा में 1 महीने से भी कम का समय बच गया हैं. ऐसे में अंतिम समय में अभ्यर्थी कैसे तैयारी करें, इसके लिए गुरु रहमान ने खास टिप्स दिए हैं.
अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षाविद गुरु रहमान ने बताया कि यह अपने आप में आश्चर्यजनक है कि 2031 पद पर बीपीएससी की वैकेंसी आई है. स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है. जितनी बड़ी संख्या में यह वैकेंसी है उससे आधी वैकेंसी भी इससे पूर्व में नहीं आई है. ऐसे में इस बार यदि अभ्यर्थी मौका चूक जाएंगे तो अगली बार मुश्किल बढ़ जाएगी क्योंकि कम सीटें होंगी.
सिलेबस रिवाइज करने के साथ करें ये काम: अभ्यर्थीतियों के लिए जरूरी हो गया है कि अब अंतिम समय में सब कुछ छोड़कर अपनी तैयारी को धार देने में लग जाएं. गुरु रहमान ने कहा कि परीक्षा में महज 20 दिन से भी कम समय बच गया है. ऐसे में तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी पूरी हो जानी चाहिए. अभ्यर्थी अपना सिलेबस कंप्लीट कर चुके होंगे, ऐसे में अब वह दिन में 4 घंटा सिलेबस रिवाइज करें और अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट बनाएं.
प्रैक्टिस सेट बनाने से मिलेगा ये लाभ: गुरु रहमान ने कहा कि दिन में कम से कम दो प्रैक्टिस सेट जरूर बनाएं. इसके अलावा बीते दिनों आयोग के अध्यक्ष के साथ उन लोगों की बैठक हुई जिसमें परीक्षा के पैटर्न स्पष्ट हो गया कि अब ऊपर-ऊपर से पढ़ने से काम नहीं चलेगा. हर टॉपिक का डीप स्टडी जरूरी होगा क्योंकि हर टॉपिक से ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिससे पता चले कि अभ्यर्थियों की उस टॉपिक पर कमांड है या नहीं.
संपूर्ण बिहार का ज्ञान दिला सकती है सफलता: गुरु रहमान ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए अंतिम समय में नेशनल और स्टेट के साथ-साथ कुछ इंटरनेशनल करंट अफेयर्स भी अभ्यर्थियों को ध्यान में रखना होगा. इसके अलावा राज्य और केंद्र सरकार की जो नीतियां हैं उस पर गहन अध्ययन जरूरी है. खासकर बिहार की भौगोलिक और ऐतिहासिक जानकारी पूरी होनी चाहिए. संपूर्ण बिहार की अभ्यर्थियों के पास जानकारी होगी तो उन्हें सफलता मिलने में मदद मिलेगी.
"बिहार के किस क्षेत्र में किस चीज की कृषि अधिक होती है और अलग-अलग क्षेत्र में जीआई टैग किस पर मिला है, यह सब जानकारी होनी चाहिए. दोबारा इतनी बड़ी वैकेंसी कब आएगी यह कहना संभव नहीं. हालांकि यह जरूर है कि अब हाल के दिनों में इतनी बड़ी वैकेंसी नहीं आने वाली, इसलिए अभ्यर्थी जी जान से तैयारी में जुट जाएं."- गुरु रहमान, शिक्षाविद्