अजमेर.अजमेर में सीआरपीएफ जीसी 2 के कांस्टेबल ने अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली. सूचना पर सीआरपीएफ ग्रुप के अधिकारी और गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, पुलिस ने कांस्टेबल के शव को अपने कब्जे में लेकर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इधर, परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें शव सौंप दिया गया. फिलहाल सीआरपीएफ कांस्टेबल के खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
गंज थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि फॉय सागर रोड स्थित सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात कांस्टेबल अमरजीत सिंह ने रविवार रात को अपने क्वार्टर में खुदकुशी कर ली थी. सोमवार को घटना की जानकारी हुई. कांस्टेबल अमरजीत सिंह मणिपुर का निवासी था. घटना की सूचना सीआरपीएफ ने कांस्टेबल के परिवार को दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य अजमेर पहुंचे. वहीं, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया. प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि कांस्टेबल अमरजीत सिंह 5 साल से सीआरपीएफ जीसी 2 में तैनात था. फिलहाल उसके आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.