गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में बाइक लूट का विरोध करने पर युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया फील्ड के पास की है. बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया. जख्मी युवक की पहचान सरफुद्दीन नट पुत्र आमीर नट के रूप में की गई है.
आरोपी से भिड़ंत में गोलीः दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार की रात आमिर नट के भाई सेराज नट और उसका दोस्त सुग्गा नट बाइक पर सवार होकर अपने घर सबेया जा रहे था. इसी बीच सबेया फील्ड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सेराज नट को हथियार के भय दिखाकर बाइक लूटने की कोशिश की. उसने अपने भाई आमिर नट को फोन कर मामले की जानकारी दी. जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपी से भिड़ंत हो गई.
छानबीन कर रही पुलिसः इस दौरान आरोपियों ने एक गोली आमिर नट के पैर में मार दी और फरार हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया. पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी की बाइक भी घटनास्थल से बरामद की गई है. इस संदर्भ में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
"घटना की जानकारी मिली है. एक युवक से बाइक लूट की कोशिश की गई. विरोध करने पर युवक के पैर में गोली मारी गई है. युवक का इलाज कराया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-आनंद मोहन गुप्ता, हथुआ एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंःमर्डर केस में गोपालगंज से लालू यादव के 2 रिश्तेदार गिरफ्तार, दोनों को साथ लेकर पटना लौटी पुलिस - Patna Murder Case