पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने जेडीयू नेता समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में सौरव कुमार की मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों वर-वधु स्वागत समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के बढ़िया कल गांव का है.
पटना में जेडीयू नेता की हत्या: पुनपुन के जेडीयू नेता और सकरैचा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी सौरभ कुमार को बीती रात अपराधियों ने पुनपुन थाना के बडहियाकोल में गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौत हो गई. वहीं मुनमुन कुमार नामक व्यक्ति को भी दो गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. शव को पुनपुन कामेश्वर सिंह की मूर्ति के पास रखा गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे सौरव:बताया जाता है कि सौरभअपने दोस्त मुनमुन के साथ रात 12:00 बजे एक शादी के रिसेप्शन से लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 5 गोली लगने के कारण मौके पर ही सौरभ की मौत हो गई है. वहीं साथ में खड़े उसके दोस्त को भी तीन गोली लगी है, जिस वजह से हालत काफी गंभीर बनी हुई है. मृतक सौरव प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे.
छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना और परसा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. उधर, हत्या के बाद लोग आक्रोशित है. आसपास के लोग सड़क पर उतर आए हैं. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं.
"पुनपुन के शिवनगर निवासी जदयू नेता सौरभ कुमार अपने एक दोस्त के रिसेप्शन पार्टी में गए थे. लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."-कन्हैया सिंह, एसडीपीओ, पुनपुन
विपक्ष ने उठाया सवाल:जेडीयू नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में आम लोगों की क्या बात की जाए, जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं रहे. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा,'किसी भी कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय है. मैं इसकी निंदा करता हूं. सरकार को चाहिए कि कार्रवाई करे, दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.'