बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोलीबारी और बमबाजी से दहला अररिया! दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली - FIRING IN ARARIA

अररिया में लूट के दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की है. गंभीर हालत में दुकानदार के बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Firing In araria
अररिया में दुकानदार को गोली मारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2025, 10:20 AM IST

अररिया:गोलीबारी और बमबाजी होने से अररियाबार फिर दहल गया. जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा गांव में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. किराना दुकानदार के बेटे को गोली लगी है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली:बताया जाता है कि देर रात करीब एक बजे 15 की संख्या में अपराधी किराना दुकानदार महेंद्र प्रसाद केसरी की दुकान में घुस गए. लुटेरों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. दुकानदार के घर के सदस्यों के जब विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी और बमबाजी कर दी. इस गोलीबारी में दुकानदार के बेटे अजीत केशरी के दाहिने बाजू में गोली लग गई. गंभीर हालत में उसे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"करीब 15 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी दुकान का दरवाजा पीछे से कटर से काटकर प्रवेश कर गए और चोरी की कोशिश करने लगे. जब घर के लोगों ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें अजीत केशरी घायल हो गया है. दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की गई है."- पीड़ित परिवार

एएसपी के नेतृत्व में जांच शुरू: घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य को एकत्रित करने में जुटी हुई है. साथ ही डाॅग स्क्वायड टीम की मदद से जांच की जा रही है. डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट की टीम भी घटना के संबंध में तकनीकी अनुसंधान कर रही है. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार और एएसपी रामपुकार सिंह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

"पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर गहन जांच कर रही है. इस घटना में शामिल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एएसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. अपराधी को विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी."- अंजनी कुमार, पुलिस अधीक्षक, अररिया

ये भी पढे़ं:अररिया में दवा व्यवसायी की हत्या, लूट का विरोध करने के बाद बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details