अररिया:गोलीबारी और बमबाजी होने से अररियाबार फिर दहल गया. जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचन्दा गांव में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. किराना दुकानदार के बेटे को गोली लगी है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लूटपाट का विरोध करने पर मारी गोली:बताया जाता है कि देर रात करीब एक बजे 15 की संख्या में अपराधी किराना दुकानदार महेंद्र प्रसाद केसरी की दुकान में घुस गए. लुटेरों ने दुकान में लूटपाट शुरू कर दी. दुकानदार के घर के सदस्यों के जब विरोध किया तो अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी और बमबाजी कर दी. इस गोलीबारी में दुकानदार के बेटे अजीत केशरी के दाहिने बाजू में गोली लग गई. गंभीर हालत में उसे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"करीब 15 की संख्या में अज्ञात अपराधकर्मी दुकान का दरवाजा पीछे से कटर से काटकर प्रवेश कर गए और चोरी की कोशिश करने लगे. जब घर के लोगों ने लूटपाट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें अजीत केशरी घायल हो गया है. दहशत फैलाने के लिए बमबाजी भी की गई है."- पीड़ित परिवार