ETV Bharat / technology

Tata Punch रेंज की 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन पूरा, कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि - TATA PUNCH PRODUCTION MILESTONE

Tata Motors की मिनी एसयूवी Tata Punch ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसके 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन पूरा हुआ है.

Tata Punch
Tata Punch Productions (फोटो - Tata Motors)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 23, 2025, 4:26 PM IST

हैदराबाद: Tata Motors की मिनी एसयूवी Tata Punch भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय कार है. कंपनी इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक वर्ज बेच रही है. इसके अलावा इसे CNG विकल्प के साथ भी बेचा जाता है. पिछले कैलेंडर वर्ष में इस कार ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया था. इस सफलता के बाद अब Tata Punch रेंज ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Tata Motors ने जानकारी दी है कि Tata Punch रेंज के तहत कुल 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन पूरा किया है. इसमें न केवल स्पेशल एडिशन वेरिएंट शामिल हैं, बल्कि पेट्रोल, सीएनजी और ईवी सहित कई पावरट्रेन विकल्प भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने पिछले साल अगस्त में 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया था.

Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया था और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की हुई, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

इसके अलावा प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्पलिश्ड+ एमटी और एक्म्पलिश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में कंपनी ने एक समान 12,090 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा एडवेंचर MT, एडवेंचर AMT, एडवेंचर रिदम MT और एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Tata Punch का पावरट्रेन
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 87bhp की पावर और 115Nm टॉर्क विकसित करता है, जबकि इसका CNG वर्जन, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, 72bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

वहीं Tata Punch EV की बात करें तो ग्राहक इस कार को दो बैटरी पैक विकल्पों में खरीद सकते हैं, जिसमें 25kWh बैटरी पैक और 35kWh बैटरी पैक शामिल हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी क्रमशः 315km और 421km की रेंज प्रदान करती है.

हैदराबाद: Tata Motors की मिनी एसयूवी Tata Punch भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय कार है. कंपनी इस कार का ICE और इलेक्ट्रिक वर्ज बेच रही है. इसके अलावा इसे CNG विकल्प के साथ भी बेचा जाता है. पिछले कैलेंडर वर्ष में इस कार ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब हासिल किया था. इस सफलता के बाद अब Tata Punch रेंज ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

Tata Motors ने जानकारी दी है कि Tata Punch रेंज के तहत कुल 5 लाख यूनिट्स का उत्पादन पूरा किया है. इसमें न केवल स्पेशल एडिशन वेरिएंट शामिल हैं, बल्कि पेट्रोल, सीएनजी और ईवी सहित कई पावरट्रेन विकल्प भी शामिल हैं. गौरतलब है कि कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने पिछले साल अगस्त में 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया था.

Tata Punch की कीमत में बढ़ोतरी
बता दें कि हाल ही में कंपनी ने Tata Punch की कीमतों में संशोधन किया था और साल 2025 में पहली बार इसकी कीमत में 17,090 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने सबसे कम बढ़ोतरी 7,090 रुपये की हुई, जोकि इसके बेस प्योर एमटी वेरिएंट के लिए की गई है. इस कीमत के साथ Tata Punch की शुरुआती कीमत अब 6,19,990 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.

इसके अलावा प्योर (ओ) एमटी, एडवेंचर एस एमटी, एडवेंचर एस एएमटी, एडवेंचर+ एस एमटी, एडवेंचर+ एस एएमटी, एक्म्पलिश्ड+ एमटी और एक्म्पलिश्ड+ एएमटी जैसे वेरिएंट में कंपनी ने एक समान 12,090 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा एडवेंचर MT, एडवेंचर AMT, एडवेंचर रिदम MT और एडवेंचर रिदम AMT वेरिएंट की कीमत में 17,090 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Tata Punch का पावरट्रेन
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 87bhp की पावर और 115Nm टॉर्क विकसित करता है, जबकि इसका CNG वर्जन, जो केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, 72bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है.

वहीं Tata Punch EV की बात करें तो ग्राहक इस कार को दो बैटरी पैक विकल्पों में खरीद सकते हैं, जिसमें 25kWh बैटरी पैक और 35kWh बैटरी पैक शामिल हैं. एक बार फुल चार्ज करने पर इसकी बैटरी क्रमशः 315km और 421km की रेंज प्रदान करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.