मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एबी रोड पर लहसुन से भरा पिकअप लूटने वाले 11 बदमाश गिरफ्तार, 4 बदमाश अभी फरार - badwani criminals arrested

Badwani sendhva loo : इंदौर से महाराष्ट्र जाते समय लहसुन से भरे पिकअप को बिजासन घाट में लूटने वाले 11 बदमाशों को बड़वानी जिले की सेंधवा पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Badwani sendhva loot
एबी रोड पर लहसुन से भरे पिकअप लूटने वाले 11 बदमाश गिरफ्ता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 3:20 PM IST

बड़वानी।सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि लूट की घटना के बाद तत्काल 50 पुलिस कर्मियों की पांच अलग-अलग टीमों ने 12 घंटे तक तलाशी ली. तकनीकी साक्ष्य के गहन विश्लेषण व फरियादी द्वारा बताए गए तथ्यों की पड़ताल करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची. आरोपियों से 40 क्विंटल लहसुन, पिकअप वाहन, ₹15 हजार नगद बरामद किए गए हैं.

एसपी ने फरार बदमाशों पर इनाम घोषित किया

फरार चार अन्य आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने ढाई-ढाई हजार रुपए का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि वारदात करने वाले सभी आरोपी ग्राम खंडाला, थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के निवासी हैं. जिनमें से दो के विरुद्ध पूर्व से डकैती जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. मामले के अनुसार गुरुवार की दरमियानी रात को इंदौर से नाशिक जा रहे लहसुन से भरे पिकअप वाहन को एबी रोड पर बिजासन घाट पर आदी रात को लूटा गया था.

ALSO READ:

इंदौर में तड़के पॉश कॉलोनी में डकैती, IOC के मैनेजर व पत्नी को बंधक बनाकर लूट, देखें- CCTV LIVE

मुरैना ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा, 3 बदमाशों को दबोचने के लिए 100 से ज्यादा पुलिस वाले जुटे

सेंधवा के पास बिजासन घाट पर रात में लूट

शुरू में गिरफ्तार दो बदमाशों के बाद पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को अभी अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की गई, जिन्होंने बताया कि तूफान गाड़ी से एबी रोड पर लहसुन की गाड़ियों को टारगेट कर पीछा कर बिजासन के चिड़ी मोड घाट के पहले स्पीड ब्रेकर पर लूटा. पिकअप गाड़ी में केवल ड्रायवर था. इसलिए इन आरोपियों ने लहसुन से भरे इस पिकअप गाड़ी को लूट के लिए टारगेट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details