बड़वानी।सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बड़वानी पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि लूट की घटना के बाद तत्काल 50 पुलिस कर्मियों की पांच अलग-अलग टीमों ने 12 घंटे तक तलाशी ली. तकनीकी साक्ष्य के गहन विश्लेषण व फरियादी द्वारा बताए गए तथ्यों की पड़ताल करने के बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची. आरोपियों से 40 क्विंटल लहसुन, पिकअप वाहन, ₹15 हजार नगद बरामद किए गए हैं.
एसपी ने फरार बदमाशों पर इनाम घोषित किया
फरार चार अन्य आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने ढाई-ढाई हजार रुपए का कैश रिवार्ड देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि वारदात करने वाले सभी आरोपी ग्राम खंडाला, थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के निवासी हैं. जिनमें से दो के विरुद्ध पूर्व से डकैती जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. मामले के अनुसार गुरुवार की दरमियानी रात को इंदौर से नाशिक जा रहे लहसुन से भरे पिकअप वाहन को एबी रोड पर बिजासन घाट पर आदी रात को लूटा गया था.
ALSO READ: |