सासाराम: बिहार केरोहतासमें दुर्गा पूजा के दौरान पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए बेलगाम अपराधियों ने खूनी खेल को अंजाम दिया है. घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने बागीचे से बाइक पर अपनी भाभी को बिठा घर जा रहे पूर्व बीडीसी को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
पूर्व बीडीसी की गोली मारकर हत्या:आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मृतक पूर्व बीडीसी मेंबर हरेलाल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि जब अपने बगीचे से घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सियासी रंजिश में हत्या की आशंका:वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जाती है. कोढीगोला के चांदी में हरेलाल राय पिता शिव पर्सन चौधरी काफी लोकप्रिय थे. उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी है. वहीं, मृतक के पुत्र बजरंगी कुमार का कहना है कि किसी ने उनके पिता के साथ दुश्मनी निकाली है. उनके पिता 2011 से लेकर 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे. पिछले दो बार हुए पंचायत चुनाव में वह हार गए थे.
"पापा बगीचा से घर जा रहे थे. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. किसी ने पापा से दुश्मनी निकाली है."- बजरंगी, मृतक के पुत्र
क्या बोले रोहतास एसपी?:इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त हरेलाल राय के साथ परिवार की कुछ महिला सदस्य भी थी. उसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.