जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. हत्या के मामले में वांछित 10000 के इनामी बदमाश सीकर निवासी मनोज नेहरा को अजमेर के रूपनगढ़ और इसके दो साथियों सुभाष और राजेन्द्र को जयपुर के दौलतपुरा थाना क्षेत्र से डिटेन किया है. आरोपी सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में 5 महीने पहले दुबई से तस्करी कर लाये गए सोने की रिकवरी के लिए पीट-पीट कर एक युवक की हत्या के मामले में पांच महीनों से फरार चल रहे थे.
एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक दुबई में मजदूरी कर रहे सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में मानासी निवासी महिपाल कड़वासरा और उसका साथी शीशराम निवासी गोड़िया बड़ा को भारत आते समय तस्करों ने सोना देकर दुबई से रवाना किया था. मगर शीशराम भारत आने के बाद गायब हो गया. इस पर सोना मंगवाने वाले व्यक्तियों ने बदमाश विजय भार्गव उर्फ बिज्जू, सोनू मीणा, मनोज नेहरा, संजू भार्गव और अन्य को सोने की रिकवरी होने पर आधा सोना देने की बात कही. इसके बाद सोना मंगवाने वाले व्यक्तियों और इन बदमाशों ने महिपाल का 10 नवम्बर, 2023 को अपहरण कर सोने के बारे में जानने के लिए गंभीर तरीके से मारपीट की, जिससे महिपाल की मौत हो गई.
पढ़ें:20-20 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, चन्द्रपुरा के जंगलों में घूम रहे थे - Criminals Arrested From Dholpur
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर, हार्डकोर बदमाश और वांछित अपराधियों के बारे में आसूचना संकलन के लिए डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन और एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम को सूचना मिली कि मनोज नेहरा और उसके साथी नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए निकले हैं. इस सूचना पर पीछा करते हुए एजीटीएफ ने इसके दो साथियों सुभाष और राजेंद्र को थाना दौलतपुरा इलाके में पकड़ लिया. मगर इनामी बदमाश मनोज नेहरा को इसके साथियों ने टीम के साथ हाथापाई कर फरार करवा दिया.
पढ़ें:हत्या के मामले में तीन साल से फरार चल रहा इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोचा - Police Arrested Murder Accused
एजीटीएफ ने लगातार मनोज का पीछा जारी रखा. नीमराना, कोटपूतली बहरोड़, जयपुर अजमेर पीछा कर शुक्रवार देर रात टीम ने अजमेर के रूपनगढ़ कस्बे से इनामी बदमाश को दबोच लिया. जिसे सीकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. इसके दूसरे साथियों को भी एजीटीएफ ने चिन्हित कर लिया है. जिनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. मनोज नेहरा थाना नेछवा जिला सीकर का हार्डकोर अपराधी है. इसके विरुद्ध हत्या के तीन मामलों सहित कुल दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं. इसने 19 साल की उम्र में हत्या की वारदात कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था.