दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवतियों से महंगे मोबाइल और आई फोन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, बुलेट से छिनकर हो जाता था फरार - महंगे मोबाइल आई फोन लुटेरा

expensive mobile phone looter arrested: दिल्ली के पटेल नगर थाना पुलिस टीम ने सड़क पर महिलाओं और युवतियों से महंगे मोबाइल और आईफोन लूटने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी बुलेट से पीछे से मोबाइल छिनकर फरार हो जाता था. उसके पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है.

महंगे मोबाइल और आई फोन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार
महंगे मोबाइल और आई फोन लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 29, 2024, 2:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केपटेल नगर थाना की पुलिस टीम ने सड़क पर सरेआम लड़कियों, युवतियों को टारगेट करके आई फोन और अन्य महंगे फोन लूटने वाले एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिनका टारगेट सिर्फ महिलाएं होती थी. इसने 24 घंटे पहले भी इस तरह की एक वारदात सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में की थी. इसकी पहचान करण सिंह के रूप में हुई है. वह दिल्ली के बाबा फरीदपुर, आनंद पर्वत का रहने वाला है.

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी बदमाश के पास से लूटा गया आईफोन मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. उससे आगे की पूछताछ करके कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, एक युवती से उसका आईफोन उसने 27 जनवरी को उस समय छीन लिया था जब वो मोबाइल से कैब बुक कर रही थी. इतने में अचानक पीछे से बुलेट पर आकर लड़की के हाथ से फोन छिनकर भाग गया. मामले की सूचना मिलते ही पटेल नगर थाना की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और पीड़ित युवती से पूछताछ कर मामले में छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें :स्पेशल स्टाफ ने किया आनंद विहार के मॉल में चल रहे अवैध बार का भंडाफोड़, पांच हिरासत में

एसीपी पटेल नगर अनिल कुमार की देखरेख में एसएचओ विक्रम दहिया, कांस्टेबल मंगल आदि की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू की और उस फुटेज के आधार पर ये पता लगाना शुरू किया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश के बारे में क्या कोई क्रिमनल रिकार्ड भी है क्या. उसी छानबीन के आधार पर इस बदमाश के बारे में पता लगाया गया.

पुलिस टीम को इसके बारे में स्पेसिफिक इन्फोर्मेशन मिली और फिर ट्रैप लगाकर इसे धर दबोचा गया. तलाशी में इसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस टीम आगे गिरफ्तार बदमाश के रिकॉर्ड के बारे में पता लग रही है कि इसने अब तक और कितनी वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें :लाइसेंस मांगने पर भड़का ड्राइवर, फिर पुलिसकर्मी को बोनट पर लटकाकर 800 मीटर तक घसीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details