नई दिल्ली:दिल्ली केपटेल नगर थाना की पुलिस टीम ने सड़क पर सरेआम लड़कियों, युवतियों को टारगेट करके आई फोन और अन्य महंगे फोन लूटने वाले एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिनका टारगेट सिर्फ महिलाएं होती थी. इसने 24 घंटे पहले भी इस तरह की एक वारदात सेंट्रल दिल्ली के पटेल नगर इलाके में की थी. इसकी पहचान करण सिंह के रूप में हुई है. वह दिल्ली के बाबा फरीदपुर, आनंद पर्वत का रहने वाला है.
डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपी बदमाश के पास से लूटा गया आईफोन मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. उससे आगे की पूछताछ करके कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, एक युवती से उसका आईफोन उसने 27 जनवरी को उस समय छीन लिया था जब वो मोबाइल से कैब बुक कर रही थी. इतने में अचानक पीछे से बुलेट पर आकर लड़की के हाथ से फोन छिनकर भाग गया. मामले की सूचना मिलते ही पटेल नगर थाना की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और पीड़ित युवती से पूछताछ कर मामले में छानबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें :स्पेशल स्टाफ ने किया आनंद विहार के मॉल में चल रहे अवैध बार का भंडाफोड़, पांच हिरासत में