पटना: बिहार के पटना-गया NH 22 पर अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, सात कारतूस, दो जिंदा गोली बरामद किया गया. ये सभी कार और बाइक के साथ पहुंचे थे. पुलिस ने उनकी गाड़ियों को भी जब्त कर लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारीः पुनपुन की प्रशिक्षु डीएसपी पल्लवी कुमारी ने बताया कि गश्ती दल ने देखा कि डुमरी के पास कुछ युवक बैठे हुए हैं. उनकी संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए पुलिस उनसे पूछताछ करने पहुंची. पुलिस को देखकर युवक भागने लगे. तीन युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए. पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि वे लोग नेशनल हाईवे पर रात में लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे.
पुलिस कर रही कार्रवाईः गिरफ्तार आरोपियों में रोशन उर्फ सोनू कुमार, नालंदा का रहने वाला है. दूसरे अभियुक्त का नाम सुजीत कुमार है. वह धनरूआ का रहने वाला है. दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बराबर नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों और गाड़ियों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की घटना का अंजाम देते रहा है. अब तक चार-पांच लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. आज भी लूट की प्लानिंग करने के लिए नेशनल हाईवे पर एकत्रित हुए थे.
"लूट की योजना बना रहे हैं दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. तीन अपराधी फरार हो गये थे. इनकी निशानदेही पर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है. यह लोग बराबर नेशनल हाईवे पर राहगीरों को लूटते थे."- पल्लवी कुमारी, प्रशिक्षु डीएसपी, पुनपुन
इसे भी पढ़ेंःपटना के पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 21 लाख की लूट, हथियार के बल पर घुसे अपराधी, CCTV का DVR ले गए साथ - Loot In patna