पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के दानापुर स्थित सगुना मोर मंगलम रोड के पास एक स्कूटी सवारी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर अपराधी फरार हो गए. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर घटना को अंजाम दिया.
मगलम कॉलोनी में हुई छिनतई: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित मगलम कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने स्कूटी से जा रही महिला से छीनतई की. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गले से सोने की चेन जो कि लगभग 20 ग्राम की होगी छीनकर फरार हो गए.
बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी: घटना के संबंध में बताया जा रहा कि पीड़िता अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रही थी. उसी दरम्यान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़िता गुड़िया देवी ने दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष स्यामबाबू ने बताया कि, ''स्कूटी सवार महिला से चेन छिनने की मामला आया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.''