देहरादून: नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी को थाना रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा गुमशुदा नाबालिग को हरिद्वार से बरामद किया गया है.पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं थाना रायपुर पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बीते दिनों थाना रायपुर में एक महिला ने अपनी नाबालिग बहन के गुमशुदा होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर थाना रायपुर में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था. थाना रायपुर द्वारा गुमशुदा की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी.पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग के परिजनों ने आसपास के रहने वाले लोगों और उसके दोस्तों से पूछताछ की गई. पुलिस टीम को जानकारी मिली कि नाबालिग एक युवक के संपर्क में थी. जिसके बाद पुलिस ने युवक का नंबर खोजा और संपर्क करने में उसका मोबाइल स्विच ऑफ होना पाया गया.
पढ़ें-किशोरी का रेप कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, ठग को भी पुलिस ने किया अरेस्ट