झांसी:एंटी करप्शन की टीम ने नगर निगम में तैनात महिला क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम द्वारा महिला क्लर्क को अपने साथ ले जाते समय महिला ने कई खुलासे भी किए. वह चीख-चीखकर हर फाइल पर ऊपर बैठे अधिकारियों तक पैसा पहुंचाने की बात कह रही थी. इस कार्रवाई से निगम परिसर में हड़कंप मच गया.
अभी पिछले सप्ताह कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाबू इदरीश का रिश्वत लेते वायरल वीडियो मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को छापेमार कार्रवाई करते हुए नगर निगम में वार्ड लिपिक के पद पर तैनात जागृति रायकवार नाम की महिला कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. टीम महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गई. महिला कर्मचारी जागृति के भाई को उसके पिता के स्थान पर नियुक्ति मिली थी. फिर भाई के स्थान पर जागृति को तैनाती मिली थी. टीम जागृति को थाना नवाबाद ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई.