बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया के एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग - अररिया एक्सिस बैंक में लूट

Loot From Axis Bank In Araria: अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े शहर के एक्सिस बैंक में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक से 90 लाख रुपये लूट की है.

Araria Loot
Araria Loot

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 2:14 PM IST

अररिया के एक्सिस बैंक में 90 लाख की लूट

अररियाःबिहार के अररिया में एक्सिस बैंक से 90 लाख रुपये की डकैती की खबर सामने आई है. इस घटना को 6 हथियारबंद लुटेरों ने मिलकर अंजाम दिया है. इस दौरान बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग भी की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामला अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक ब्रांच का है.

एक्सिस बैंक से 90 लाख की डकैतीः घटना की जानकारी मिलते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह बैंक पहुंचे और बैंक को चारों ओर से सील कर दिया. उन्होंने घटना की बारीकी से जानकारी ली और बैंक के प्रबंधक से भी बात की. उसके बाद वह तुरंत बैंक से बाहर चले गए. बैंक के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना तकरीबन 11 बजे की है. कर्मचारियों ने बताया कि अभी बैंक में कामकाज शुरू ही हुआ था कि 6 लोग बैंक के अंदर पहुंच गए और लूटपाट मचाने लगे.

बैंक में मामले की जांच करती पुलिस

एक कर्मचारी ने बताया कि"बैंक के अंदर पहुंचे लुटेरे यहां मौजूद कस्टमर और बैंक के लोगों को हथियार का भय दिखाने लगे. इसी दौरान उन लोगों ने दो राउंड फायरिंग भी की. फायरिंग होते ही बैंक के अंदर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वह लोग बैंक के कैश काउंटर से तकरीबन 90 लाख रुपये लूटकर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी बैंक प्रबंधक ने तत्काल थाना को दी, तब पुलिस की टीम यहां पहुंची".

एसपी ने नहीं की लूटी गई रकम की पुष्टिः सूचना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह भी पहुंचे और बैंक के लोगों से पूछताछ की. मौके से पुलिस ने दो खाली खोखा भी बरामद किया. अभी इस मामले में ना तो बैंक का कोई कर्मी कुछ बोलने को तैयार हैं और ना ही एसपी ने लूटी गई रकम की पुष्टि की है, लेकिन बैंक में दिनदहाड़े इस तरह की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

बैंक में लूट के दौरान डरे सहमे ग्राहक

"एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में लूटपाट हुई है. ब्रांच मैनेजर और कर्मचारियों से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अपराधियों को चिह्नित कर जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, अररिया

जिले में अपराधियों का बढ़ा मनोबलः बता दें कि बैंक से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवास है और उसके करीब में ही एसडीओ का आवास है. ऐसे में इस तरह की घटना को दिन के समय अंजाम देना अपराधियों के बढ़े हुए मनोबल को दिखाता है, जिन्होंने शहर के व्यस्तम चौराहे के करीब बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने.

Last Updated : Jan 23, 2024, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details