गया:बिहार केगया में मजदूर की हत्या से हड़कंप मच गया है. जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत छकरबंधा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मजदूर का शव बरामद किया है. शव जला हुआ था. जंगल से शव की बरामदगी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान मैगरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया सिमरी गांव निवासी कमलेश मंडल के रूप में की गई है. मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जाती है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप:इस मामले को लेकर परिजनों ने जलाकर हत्या का आरोप लगाया है. इस घटना में तीन लोगों की संलिप्तता का आरोप लगाया गया है. इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
बीते दिन घर से निकला था: इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बीते दिन को वह काम करने के लिए घर से निकला थे. मजदूरी का काम यह करता था, जिसमें बिल्डिंग ढलाई, सेंटरिंग आदि काम होते थे. कमलेश मंडल अपने अधिकांश काम सेवरा के रहने वाले साथी नीतीश कुमार के साथ करता था लेकिन बीते दिन वह नीतीश कुमार के पिता के साथ काम के लिए निकला था. इस बीच उसका जला हुआ शव हल्दिया जंगल से बरामद किया गया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: परिजनों ने इस मामले को लेकर छकरबंधा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें दो को नामजद और एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इस संबंध में छकरबंधा थानाध्यक्ष गोपाल कुमार ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.