उन्नाव: जिला क्रिकेट एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष अकरम सैफी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उन्नान के सदर कोतवाली में एक क्रिकेटर ने एफआईआर दर्ज कराया है. क्रिकेटर सत्य प्रकाश यादव ने भारतीय टीम में चयन कराने के बदले 10 लाख रुपए लेने और चयन नहीं होने के बाद पैसा मांगने पर जान से मारने की धमकी का आरोप भी लगाया है. इस धोखाधड़ी में उन्नाव के भी दो युवक शामिल हैं. पीड़ित क्रिकेटर गोरखपुर का रहने वाला है. जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने क्रिकेटर की तहरीर पर अकरम सैफी समेत तीन लोगों पर धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि उन्नाव की सदर कोतवाली में सत्य प्रकाश यादव जो मूल रूप से गोरखपुर का रहने वाला है. उसने सदर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि, वह एक क्रिकेट खिलाड़ी है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अंडर 14, 16, 19 और 23 में कैंप किया. साथ ही लगातार टीम में आने के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया. लेकिन मेरा चयन नहीं हो पा रहा था. तभी मेरी मुलाकात काशीराम कॉलोनी के अनुराग मिश्रा से हुई. जिसने मुझे अकरम सैफी जो डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन सहारनपुर के अध्यक्ष है अनसे मिलवाया. अकरम सैफी ने मुझसे कहा कि अनुराग जैसा कह रहा है वैसा कर लो मैं तुम्हें खिला दूंगा.