मुरैना. 2017 में सिंचाई विभाग के चौकीदारों के अपहरण के मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. जिला अभियोजन अधिकारी व जिला मीडिया सेल प्रभारी रश्मि अग्रवाल ने बताया कि सिंचाई विभाग में बतौर चौकीदार केदार जाटव और बाबूलाल जाटव 3 फरवरी 2017 की शाम को ड्यूटी के लिए निकले थे. सैमई गांव के हार में एलएमसी नहर की 4-एल डिस्ट्रीब्यूटरी के पास दोनों की नाइट ड्यूटी थी, लेकिन 4 फरवरी को दूसरे गार्ड पहुंचे तो केदार जाटव और बाबूलाल जाटव थे.
ड्यूटी प्वॉइंट से गायब थे चौकीदार
4 फरवरी की सुबह नहर के पास ड्यूटी बदली करने शिशुपाल सिंह जादौन पहुंचे तो उसे बाबूलाल और केदार नहीं मिले। फोन पर सूचना मिलने के बाद बाबूलाल का बेटा सुनील जाटव वहां पहुंचा। बहुत खोजबीन के बाद सुनील को पता चला कि उसके पिता बाबूलाल जाटव का अपहरण हो गया है. सुनील ने इसके बाद थाने में अपहरण की रिपाेर्ट कराई. सुनील की सूचना पर कैलारस पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया और फिर आरोपियों की तलाश शुरू हुई.