रायपुर:छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी. पूछताछ के लिए कोर्ट में ईडी ने आवेदन लगाया था. कोर्ट ने 5 दिनों का समय दिया है, जिसमें 27 मई से लेकर 31 मई तक प्रवर्तन निदेशालय की टीम जेल में बंद आरोपियों से शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में जेल में बंद आरोपियों से ईडी करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दिया 5 दिनों का समय - Chhattisgarh liquor scam case - CHHATTISGARH LIQUOR SCAM CASE
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर,अरुणपति त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन से पूछताछ के लिए कोर्ट ने ईडी को 5 दिनों का समय दिया है. कोर्ट में 27 मई से 31 मई तक का समय दिया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : May 16, 2024, 8:29 PM IST
|Updated : May 16, 2024, 8:49 PM IST
30 मई तक तीनों आरोपी रहेंगे जेल में: वहीं, शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका को गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इसके साथ ही त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. तीनों आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है. अब तीनों आरोपी 30 मई तक जेल में रहेंगे. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला होने की बात कही गई थी. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने 13000 पन्नों की चार्जशीट भी कोर्ट में पेश की थी.
दो हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला: छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपए से अधिक शराब घोटाले का आरोप इन तीनों पर है. प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 2000 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि राज्य में साल 2019 से लेकर साल 2022 तक 2000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है. इस पूरे मामले में राज्य के बड़े नेताओं और अधिकारियों का समर्थन था. कच्ची शराब सरकारी शराब दुकान में बेचने और इससे मुनाफा कमाने का आरोप अनवर ढेबर पर लगा है.