उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीबीएयू में 13 से स्पॉट काउंसलिंग; बीटेक समेत कई कोर्स में प्रवेश का एक और मौका, वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी - ADMISSION IN BBAU

Admission in BBAU : पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ही स्पॉट काउंसलिंग में हो सकेंगे शामिल.

बीबीएयू
बीबीएयू (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:38 PM IST

लखनऊ : डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में इस सत्र में यूजी कोर्सों की खाली सीटों पर प्रवेश के लिए स्पॉट काउंसलिंग 13 नवंबर को आयोजित होगी. यहां पर ऑन स्पॉट काउंसलिंग के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा. यूजी के कई कोर्स ऐसे हैं जिनके लिए न्यूनतम दाखिले भी नहीं हो सके हैं. ऐसे में बीबीएयू प्रशासन की ओर से सभी छात्रों को स्पॉट काउंसलिंग में मौका देने का निर्णय लिया गया है. संबंधित कोर्स के विभाग में यह काउंसलिंग होगी, जहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी फीस जमा कर प्रवेश पा सकेंगे.

इनमें दाखिले का मौका
कोर्स कुल सीटें
डिप्लोमा इन सीसीई 40
बीवोक 20
बीएससी लाइफ साइंस 50
बीटेक इलेक्ट्रिकल 30
बीएससी इंटीग्रेटेड 72
बीटेक सिविल 37
बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स 30
बीए फिल्म व टीवी 60
बीए लोक प्रशासन 60
बीएससी जियोलॉजी 74
बीकॉम 90
बीबीए 90
बीबीए-एलएलबी 60


डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रोफेसर रचना गंगवार ने बताया कि स्पॉट काउंसलिंग में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले आवेदन किया था. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट www.bbau.ac.in/admissionspg.aspx पर काउंसलिंग का शेड्यूल देख सकते हैं. 13 व 14 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी. किस कोर्स की काउंसलिंग किस दिन है, इसका शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. काउंसलिंग के बाद भी अगर किसी कोर्स में सीटें खाली रह जाती हैं तो अब विश्वविद्यालय की ओर से काउंसलिंग आयोजित नहीं की जाएगी. वहीं बीबीएयू में डिप्लोमा इन सीसीई, बीवोक, बीएससी लाइफ साइंस, बीटेक इलेक्ट्रिकल, बीटेक के दाखिले दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं, जबकि इसमें ज्यादातर कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित किए जा रहे हैं. ऐसे में इन कोर्सों को चलाने के लिए अगर 50 फीसदी सीटों पर एडमिशन नहीं हुए तो कोर्स को बंद भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : बीबीएयू छात्रों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी, भीषण गर्मी से कई की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - BBAU students strike

यह भी पढ़ें : बीबीएयू के दो प्रोफेसर तंबाकू से मुंह में होने वाले कैंसर के कारणो का लगाएंगे पता

ABOUT THE AUTHOR

...view details