मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में पति-पत्नी और वो की कहानी में ट्विस्ट आ गया. दरअसर, महिला अपने ब्वायफ्रेंड के साथ कार में घूम रही थी. तभी महिला के पति की नजर उस पर पड़ गई. कार को रोकने के लिए पति गाड़ी के सामने आ गया. इस पर ब्वायफ्रेंड ने कार की स्पीड बढ़ा दी. खुद को बचाते हुए पति कार के बोनट पर लेट गया. लेकिन, ब्वायफ्रेंड ने कार नहीं रोकी और उसे बोनट पर लटकाए हुए हाईवे पर गाड़ी भगाता रहा.
जिस भी राहगीर ने यह नजारा देखा उसने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. राहगीरों ने कार का पीछा करते हुए इस अजब घटना का वीडियो बना लिया. करीब 5 किलोमीटर पीछा करने के बाद राहगीर कार रुकवा सके. कार रुकने पर पति-पत्नी और वो मिलकर हंगामा करने लगे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को सुलझाने का प्रयास किया. पीड़ित पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया.
घटना मुरादाबाद-आगरा हाईवे की है. जनपद के बिलारी का रहने वाला युवक समीर बुधवार की शाम किसी काम से कटघर गया था. तभी उसने देखा की उसकी पत्नी गुलबानो एक कार में किसी युवक के साथ बैठी है. वह तुरंत कार के आगे आकर कार को रुकवाने लगा, लेकिन चालक माहिर ने कार चला दी. इस पर कार के आगे खड़ा समीर बोनट पर लेट गया. माहिर ने रोकने की जगह कार को मुरादाबाद आगरा हाईवे की तरफ दौड़ा दी.
कार के बोनट पर समीर को लटका कर पांच किलोमीटर तक गाड़ी भगाता रहा. हाईवे पर राहगीरों ने भी कार रुकवाने की कोशिश की लेकिन, चालक माहिर ने नहीं रोकी. पांच किलोमीटर बाद जब ट्रैफिक जाम लगने की वजह से कार रुकी तो पीछे से आ रहे राहगीरों ने तुरंत गाड़ी को घेर लिया और युवक को कार के बोनट से उतारा. इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, बिलारी के रहने वाले युवक समीर की शादी पड़ोस के ही गांव की युवती गुलबानो से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. इसके बाद से पत्नी मुरादाबाद के करुला क्षेत्र की गाली नंबर 8 में अलग रहने लगी.
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित युवक समीर की तरफ से तहरीर मिल गई है. मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल रात में ही कार चालक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025 के अजब नजारे; देखिए महंत का सवा लाख रुद्राक्ष का श्रृंगार; कैसे वशिष्ठ गिरी से बने रुद्राक्ष वाले बाबा